पश्चिम बंगाल में अम्फान का लैंडफाल शुरू : तेज हवाएं, भारी बारिश
पश्चिम बंगाल के तट पर अम्फान, चार घंटे तक मचाएगा तांडव
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सुपर Super साइक्लोन अम्फान का लैंडफाल शुरू हो गया है। Super चक्रवाती तूफान अम्फान पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर मंगलवार को कमजोर होकर ‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’ में तब्दील हो गया। इससे पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी तबाही की आशंका है।
भीषण चक्रवाती तूफान में बदला
Super साइक्लोन (चक्रवात) से कमजोर होकर ‘बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान’ में तब्दील हो चुके Super चक्रवात अम्फान के बुधवार दोपहर और शाम के बीच बंगाल में दस्तक देने की आशंका है, जबकि दक्षिण बंगाल के जिलों में सुबह से ही तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश होने लगी। अम्फान ओडिशा में पारादीप से 155 कलिोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित है, यह दीघा से 177 किलोमीटर दूर दक्षिण में और कोलकाता से 260 किलोमीटर दूर है, यह पिछले 6 घंटों के दौरान 22 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ा है।
बंगाल-बांग्लादेश तट रेखा से होकर गुजरेगा
मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार, Super तूफान अम्फान उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ेगा और सुंदरबन क्षेत्र के करीब स्थित दीघा और हटिया द्वीप के बीच पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तट रेखा से होकर गुजरेगा।
पूर्वी मिदनापुर, दक्षिण 24-परगना और उत्तर 24-परगना सहित पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों से 3 लाख से अधिक लोगों को पहले ही निकाला जा चुका है।
1999 के बाद का सबसे भीषण तूफान
दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों जैसे पश्चिम मिदनापुर, हावड़ा, हुगली, और कोलकाता में भी Super चक्रवाती तूफान के दौरान भारी बारिश होगी, जो 1999 के बाद से बंगाल की खाड़ी में सबसे भीषण तूफान होगा।
राहत की बात ये हैं कि ओडिशा में तेज बारिश और हवा के चलते Super चक्रवाती तूफान पहले से काफी कमजोर पड़ गया है। ओडिशा के पारादीप में सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं। बताया जाता है कि यहां पर 82 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है।
गिरे हुए पेड़ों को हटा रहे
पश्चिम बंगाल में NDRF के जवान पूर्वी मिदनापुर जिले के दीघा और ओडिशा सीमा के बीच सड़क पर गिरे बिजली के तारों को साफ कर रहे हैं और गिरे हुए पेड़ों को हटा रहे हैं।
ओडिशा में आईएएस स्पेशल रिलीफ कमिश्नर प्रदीप कुमार जेना ने कहा चक्रवात अम्फान अपने मूल रूप से पूर्वानुमानित मार्ग से नीचे चला गया है। यह पारादीप, केंद्रपाड़ा, धामरा को पार कर चुका है और अभी यह बालासोर से सटे समुद्र में है शायद ये 3 घंटे के अंदर टकरा सकता है।
लैंडफॉल 4 घंटे तक जारी रहेगा
भुवनेश्वर मौसम विभाग के निदेशक ने कहा है कि दोपहर 2:30 बजे से शुरू होने वाला लैंडफॉल लगभग 4 घंटे तक जारी रहेगा। पश्चिम बंगाल में बादलों की दीवार का आगे वाला भाग धरती के करीब आता नज़र आ रहा है।
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना काकद्वीप में चक्रवात अम्फान की तीव्रता बढ़ती हुई नज़र आ रही है। इस पूरे इलाके में तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा जारी है।
यह भी पढ़ें: जेल में आसाराम को सता रहा है कोरोना का डर, बीजेपी सांसद ने की रिहाई की मांग
यह भी पढ़ें: यूपी में क्वारंटाइन खत्म होते ही जमातियों पर कड़ा एक्शन, भेजे जाने लगे हैं जेल
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)