सनी कौशल और राधिका मदान की फिल्म शिद्दत आज रिलीज़ हो गई है। इस फ़िल्मी कहानी में 1990 का रूमानी अंदाज दिखाया गया है। अगर आप रोमांटिक फिल्म के फैन है तो आपको शिद्दत मूवी काफी पसंद आएगी। शिद्दत एक बॉलीवुड ड्रामा है। जिसका निर्देशन कुणाल देशमुख किए हैं। फिल्म में सनी कौशल, राधिका मदान, मोहित रैना और डायना पेंटी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले श्रीधर राघवन द्वारा लिखा गया है। शिद्दत का निर्माण दिनेश विजन और भूषण कुमार द्वारा किया गया है।
अक्सर ये लोग कहते हुए मिल जाते है जिस कोशिश में शिद्दत नहीं होती वो शिद्दत किस काम की। इस वाक्य पर ध्यान दे तो यह एक प्रेरक वाक्य है लेकिन शिद्दत मूवी में यह वाक्य सनी कौशल ने अपने प्यार को पाने के लिए बोलता है। इस मूवी में दिखाया गया है, की सनी को अपने प्यार में इतनी शिद्दत है की पासपोर्ट रद्द होने पर वो आठ देश की सीमाओं को पार करता है। तब वो फ्रांस पहुँचता है। वहां से वो इंग्लिश चैनल काम कर लंदन पहुंचने की कोशिश करता है। लंदन वो इसलिए जाना चाहता है क्योकि जिस लड़की से प्यार करता है उसकी शादी लंदन में तय रहती है। रोचक बात ये है की शिद्दत डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई है और उस पर हल ही में एक शाहरुख़ खान का विज्ञापन आ रहा है। जिसमे शाहरुख़ का मैनेजर रोमांस की बात पर कहता है सर नब्बे का दशक जा चूका है।
फिल्म की कहानी:
शिद्दत मूवी में दिखाया गया है की एक नवजवान लड़का एक लड़की के लिए अपनी ज़िन्दगी बदल देता है। लेकिन इस कहानी में थोड़ा सा टविस्ट है। लड़के की जर्नी वास्तविक जाँच, एक तरफ़ा जूनून और अन्य समस्याओं से भरी हुई है। अब इस स्टोरी में देखना ये है की सनी को प्यार मिलेगा या प्यार में वो बर्बाद हो जायेगा ?
रिव्यू:
शिद्दत कहानी में यह दिखाया गया है की सनी कौशल जब राधिका मदान को स्विमिंग पूल से बाहर आते हुए देखता है तो उसे एक तरफा प्यार हो जाता है। सनी हर मुमकिन कोशिश करता है कार्तिका को इम्प्रेस करने की। आज के समय में एक मोटिवेटेड आदमी एक लड़की के पीछे इस कदम पागल हो जाता है कि वह उसकी ना को एक्सेप्ट ही नहीं कर सकता है। हालांकि राइटर्स श्रीधर राघवन और धीरत रत्तन ने कार्तिका के किरदार को इंडीपेंडेंट बनाया है जो अपने लिए स्टैंड लेना जानती है।
इस मूवी में नांच गाना फ़्लर्ट दिखाया गया है। अगर इस मूवी में दिए गए म्यूजिक की बात करें तो लव स्टोरी के अनुसार से फिल्म का म्यूजिक एवरेज है। हालांकि अमलेंदु चौधरी द्वारा शानदार सिनेमाटोग्राफी की वजह से फिल्म के विजुएल्स काफी क्लीयर हैं। परन्तु इतने पर ही कहानी ख़तम नहीं हो जाती, इसमें सस्पेंस भी शामिल है। सस्पेंस इस मूवी में आपको यह सोचने को मजबूर करता है की इस असंभव प्रेम कहानी का अंत क्या होगा। शिद्दत में लीड एक्टर्स के अलावा बाकी सपोर्टिंग एक्टर्स मोहित रैना और डायना पेंटी फिल्म की कहानी की सहायता के लिए नजर आएंगे। दोनों सपोर्टिंग एक्टर्स ने अच्छी परफॉर्मेंस दी है। मूवी की रेटिंग अभी तक 3.5 है।
यह भी पढ़ें: एक ही युवक को दिल दे बैठीं तीन सगी बहनें, घर से एक साथ हुए फरार
यह भी पढ़ें: पहली बार जंगली घास से बना पॉपकॉर्न, आखिर कैसे बना सबसे पसंदीदा स्नैक? जानिए इसकी कहानी