स्पेस से जल्द लौटेंगी सुनीता विलियम्स, ट्रंप ने किया हस्तक्षेप

वाशिंगटन: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स पिछले 237 दिनों से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फंसी हुई हैं. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मामले पर गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने SpaceX के सीईओ एलन मस्क से अनुरोध किया है कि वे सुनीता विलियम्स और उनके साथी को जल्द से जल्द पृथ्वी पर वापस लाएं.

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मैंने अभी एलन मस्क से कहा है कि जाकर उन दो बहादुर अंतरिक्ष यात्रियों को लाएं, जिन्हें बाइडन प्रशासन ने लगभग अंतरिक्ष में छोड़ दिया है. वे कई महीनों से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं.

ALSO READ: कुछ अमेरिकी सामानों पर टैरिफ घटा सकता है भारत

“याद करने की कोशिश कर रही हूं कि कैसे चलते हैं”

सुनीता विलियम्स ने 27 जनवरी को नीधम के स्कूली छात्रों से बातचीत के दौरान अपने अनुभव साझा किए.
बातचीत में उन्होंने बच्चों से कहा,”मैं इतने लंबे समय से अंतरिक्ष में हूं कि अब यह याद करने की कोशिश कर रही हूं कि चलना कैसा महसूस होता है. मैं न बैठी हूं, न लेटी हूं, बस तैरती रही हूं.” यहां रुकना और रहना बहुत अजीब है.

ALSO READ: 150 करोड़ से ज्यादा का फर्जीवाड़ा, CBI ने सिखाया सबक

मार्च तक हो सकती है वापसी

50 वर्षीय सुनीता विलियम्स और 61 वर्षीय बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए नासा मार्च के अंत तक एक अंतरिक्ष यान भेजने की योजना बना रहा है. दोनों अंतरिक्ष यात्री पिछले साल जून में गए थे, लेकिन उनके यान में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे उन्हें वहीं रुकना पड़ा. सुनीता ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वे इतने लंबे समय तक फंसे रहेंगे.

एलन मस्क ने भी एक्स पर पोस्ट कर बताया कि नासा ने पहले ही स्पेसएक्स के क्रू-9 मिशन के तहत इन यात्रियों को लाने की योजना बनाई थी, लेकिन पिछली बाइडन सरकार की लापरवाही के कारण इसमें देरी हुई.