भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर 9 महीने 13 दिन बाद पृथ्वी पर लौट रहे हैं. उनके साथ क्रू-9 के दो अन्य एस्ट्रोनॉट निक हेग और अलेक्सांद्र गोरबुनोव भी स्पेस स्टेशन से रवाना हो चुके हैं. 17 घंटे कि यात्रा तय करने के बाद एस्ट्रोनॉट्स पृथ्वी पर होंगे.
चारों एस्ट्रोनॉट्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में सवार हैं. भारतीय समयानुसार सुबह 08:35 बजे इस स्पेसक्राफ्ट का हैच बंद हुआ और 10:35 बजे यह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अलग हुआ. यह स्पेसक्राफ्ट 19 मार्च की सुबह 3:27 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा तट पर लैंड करेगा.
ALSO READ: दिल्ली-NCR में पकड़े गए बांग्लादेशी, जांच में जुटी पुलिस
कैसे होगी वापसी? जानें पूरी प्रक्रिया
नासा के मुताबिक, पृथ्वी पर लौटने की यह प्रक्रिया 6 चरणों में पूरी होगी.
- वापसी की तैयारी: एस्ट्रोनॉट्स स्पेससूट पहनते हैं, हैच बंद होता है और रिसाव की जांच की जाती है.
- ISS से अलग होना: स्पेसक्राफ्ट ISS के पोर्ट से अलग होता है और छोटे थ्रस्टर्स इसे दूर धकेलते हैं.
- डीऑर्बिट बर्न: पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने के लिए स्पेसक्राफ्ट की गति कम की जाती है.
- वायुमंडल में प्रवेश: यान 27,000 Km/hr की रफ्तार से प्रवेश करता है, जिससे तापमान 1,650°C तक पहुंच जाता है. इस दौरान 3-5 मिनट तक संचार बंद रहेगा.
- पैराशूट खुलना: 18,000 फीट की ऊंचाई पर दो ड्रोग पैराशूट और 6,000 फीट पर चार मुख्य पैराशूट खुलते हैं, जिससे स्पेसक्राफ्ट की गति 24 Km/hr रह जाती है.
- स्प्लैशडाउन और रिकवरी: स्पेसक्राफ्ट समुद्र में उतरता है, जहां रिकवरी जहाज इंतजार करता है. एस्ट्रोनॉट्स को बाहर निकालकर उनकी स्वास्थ्य जांच की जाएगी.
ALSO READ: दिल्ली के लिए हिंदी भाषा जरूरी- नायडू
क्रू-10 मिशन में क्यों हुई देरी
स्पेसएक्स के पास चार ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट (एंडेवर, रेजीलिएंस, एंड्योरेंस और फ्रीडम) हैं. नासा ने क्रू-10 मिशन के लिए नया स्पेसक्राफ्ट इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी, लेकिन मैन्युफैक्चरिंग में देरी के कारण इसे मार्च के अंत तक टाल दिया गया.
इस देरी को लेकर एलन मस्क ने राजनीतिक कारणों का भी जिक्र किया है. मस्क का दावा है कि बाइडेन प्रशासन ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को समय से पहले लाने की उनकी पेशकश ठुकरा दी थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, “दोनों एस्ट्रोनॉट्स को राजनीतिक कारणों से ISS में छोड़ा गया, जो सही नहीं है.”
अब लंबे इंतजार के बाद सुनीता विलियम्स और उनके साथियों की धरती पर वापसी होने जा रही है.