रूस में 7.7 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी
रूस के निकोल्सकोए क्षेत्र के पास बेरिंग सागर में 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी (sunami) की चेतावनी जारी कर दी गई है। ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के झटके निकोल्सकोए से 199 किलोमीटर दूर बेरिंग द्वीप में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र 11.7 किलोमीटर की गहराई में था।
Also read : तेजस्वी : ‘नकारात्मक राजनीति से न देश का, न राज्य का भला होगा’
निकोल्सकोए द्वीप में 600 से अधिक लोग रहते हैं।
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने जापान, रूस, मार्शल द्वीप और माइक्रोनिया के याप द्वीप के साथ ही गुआम, हवाई, उत्तरी मारियाना द्वीप और उत्तरी प्रशांत महासागर में अमेरिका के अन्य सीमांत क्षेत्रों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)