UP के बेसिक स्कूल में बढ़ी गर्मी की छुट्टियां, बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने जारी किया आदेश..
उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन सभी स्कूल अब 26 जून तक बंद रहेंगे. अभी तक ग्रीष्मावकाश केवल 15 जून तक ही था और 16 जून से सभी विद्यालय खुलने थे। अब 8वीं तक के सभी बेसिक स्कूल 27 जून गुरुवार को खुलेंगे. यह आदेश उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने जारी किया है. प्रदेश के सभी बीएसए को भेजे पत्र में इसका अनुपालन कराने का आदेश दिया गया है।
स्कूलों में बढ़ी गर्मी की छुट्टियां…
सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षा निदेशक (बेसिक) से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों / मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में 20 मई 2023 से 15 जून 2023 तक की ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को 26 जून 2023 तक बढ़ाया जाता है। इसके अनुसार, ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि 20 मई 2023 से 26 जून 2023 तक होगी. करीब 11 दिन का अवकाश और बढ़ाया गया है।
क्या है छुट्टी का नियम…
यूपी के स्कूलों में पहले जारी नोटिस के मुताबिक स्कूल गर्मी की छुट्टियों में 20 मई से 15 जून तक कुल 27 दिन बंद होने थे और सर्दी की छुट्टियों के लिए 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक कुल 15 दिन बंद होने हैं. इस प्रकार कुल 42 दिन की छुट्टियां छात्रों को मिलती हैं. हालांकि अब गर्मी की छुट्टियों में बदलाव किया गया है और अब समर वैकेशन 27 दिन से ज्यादा की होंगी. अब स्कूल 26 जून तक बंद रहेंगे और 27 जून 2023 से पहले की तरह पढ़ाई शुरू हो जाएगी.
READ ALSO- कोल्हापुर में औरंगजेब के पोस्टर पर क्यों हुआ हंगामा, जाने विवाद की पूरी कहानी….