पूर्व बसपा प्रत्याशी की गोली लगने से मौत, मौके से बरामद हुईं ये चीजें
सुलतानपुर नगर में अमेठी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके रामबाबू मौर्या की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि शास्त्री नगर मोहल्ले में गुरुवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे रामबाबू मौर्य अपने निवास पर बेडरूम में कान के पास गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजन रामबाबू को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
गोली कैसे लगी यह अभी पता नहीं चल सका है। मामले की तफ्तीश की जा रही है।
पत्नी से हुई थी बहस-
मामला कोतवाली नगर के शास्त्री नगर का है। मौके से रिवाल्वर के साथ एक खोखा, मोबाइल बरामद हुआ हे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक सपा नेता के भाई का कहना है कि रात में किसी बात को लेकर उनकी अपनी पत्नी से बहस हुई थी। इस दौरान उन्होंने गोली मारकार आत्महत्या कर लेने की बात कही थी। उसके बाद क्या हुआ यह किसी को नहीं पता।
यह भी पढ़ें: बीएचयू में अब महिला प्रोफेसर से छेड़खानी, कैंपस में मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: फ्री का पान देने से किया इनकार तो चबा डाला कान!