suicide: परसीपुर स्टेशन पर डीएमयू ट्रेन से कट मरे जौनपुर के प्रेमी युगल

भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र में हुई घटना से फैली सनसनी

0

भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. प्रेमी युगल वाराणसी से प्रयागराज जा रही मेमो ट्रेन के सामने लेट गए थे. प्रेमी जोड़े के आत्महत्या की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने दोनों के पास से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान की. दोनों जौनपुर के रहनेवाले थे. इसकी जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया.

पहले युवक ने दूसरी ट्रेन के सामने कूदने का किया था प्रयास

बताया जाता है कि सुबह प्रेमी जोड़ा परसीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा. दोनों काफी देर से प्लेटफार्म पर टहल रहे थे. दोनों किसी बात से गंभीर चिंतन में दिखाई दे रहे थे. स्टेशन पर मौजूद लोगों अनुसार घटना से कुछ देर पहले लखनऊ जाने वाली बीएल ट्रेन के सामने युवक ने कूदने का प्रयास किया. इस पर युवती ने उसे खींचकर बचा लिया. फिर दोनों एक ओर जाकर बैठ गए. इसके बाद 7.30 बजे जैसे ही वाराणसी से प्रयागराज जा रही डीएमयू ट्रेन स्टेशन पर पहुंचने को हुई अचानक दोनों साथ कूदकर रेल पटरी पर लेट गए. लोग जब तक कुछ समझ पाते ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हो गई. सूचना पर जीआरपी पहुंची.

मुम्बई जाने की बात कहकर घर से निकाला था विकास, प्रिया दो दिन से थी गायब

जीआरपी ने दोनों के कपड़ों की तलाशी ली तो आधार कार्ड मिला. इससे उनकी पहचान जौनपुर जिले से सुरेरी थाना क्षेत्र के भदगीन गांव के राजेंद्र गौतम के पुत्र विकास (21) और जौनपुर के ही नेवढ़िया थाना क्षेत्र के फत्तूपुर गांव के मक्खू वनवासी की पुत्री प्रिया (20) के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. चर्चा है कि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे. लेकिन परिवारवाले शादी के खिलाफ थे. हालांकि परिवारवालों की ओर से कोई कारण नही बताया गया है. लेकिन यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. मौके पर पहुंची विकास की मां मुन्नी देवी ने बताया कि वह मुंबई जाने की बात कहकर रविवार को घर से निकला था. इसके बाद सुबह परसीपुर स्टेशन पर ट्रेन से कट जाने की सूचना मिली.युवती के परिजनों ने बताया कि प्रिया दो दिन से घर से गायब थी. उसकी तलाश की जा रही थी. जीआरपी ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों परिवारों को शवों को सौंप दिया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More