सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी के हाथरस जाने को लेकर उठाए सवाल
भाजपा के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी शनिवार को काशी विद्यापीठ पहुंचे और थे. वहीं मीडिया से बातचीत की. उन्होंने राहुल गांधी के हाथरस जाने को लेकर सवाल खड़े किये. उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत दी कि ऐसी घटनाओं पर गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ राजनीति करना चाहिए. राजनीतिक गिद्धता के आधार पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
Also Read : सम्पूर्ण समाधान दिवस: फरियादी पहुंचे 261 और मौके पर समाधान महज पांच का
तमिलाडु, बंगाल और राजस्थान के मामले पर साध लेते हैं चुप्पी
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी तमिलनाडु में 50 से अधिक लोग नशीली शराब के कारण मारे गये लोगों के परिवारजनों से मिलने क्यों नहीं गये? बंगाल में संदेशखाली के उत्पीड़ित लोगों के घर क्यों नहीं गये? राजस्थान में जब उनकी सरकार थी तब कन्हैया लाल का सर तन से जुदा कर दिया गया था तब उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला. उन्होंने राहुल गांधी के इस दौरे को सेलेक्टिव पोलिटिकल टूर बताया.
हिन्दू विरोधी है इंडि गठबंधन
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का संसद में दिया बयान सुनयोजित बयान है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी चेन्नई में इंडि गंठबंधन के लोगों द्वारा एक कांफ्रेंस का आयोजन कराया गया था, जिसका शीर्षक था ‘हिन्दू धर्म का नाश‘. इसके अलावा ‘विश्वव्यापी हिन्दुओं का नाश‘ नामक एक विदेशी सम्मेलन भी कराया गया था. उन्होंने कहा कि जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी तब कांग्रेस नेताओं द्वारा ‘हिन्दू आतंकवाद‘ नामक शब्द का प्रयोग किया गया. उन्होंने कहा कि इसीलिये पीएम मोदी ने संसद में कहा था कि यह एक गंभीर विषय है. उन्होंने कहा कि यह एक राहुल गांधी और कांग्रेस का प्रयोग है.
लुटियंस गैंग में हिन्दू धर्म के खिलाफ बोलने पर मिलती है स्वीकार्यता
सुधांशु त्रिवेदी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली के केन्द्र (लुटियंस गैंग) में एक ऐसे लोगों का समूह है, जिसमें बिना हिन्दू विरोध के स्वीकार्यता नहीं मिलती है. वहीं उन्होंने राहुल गांधी को इसकी विरासत बताया.
कश्मीर के लिये दिया था बलिदान
भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर उन्होंने कहा कि कश्मीर के लिए उन्होंने अपना बलिदान दिया था. इसे देश कभी नहीं भूल सकता. उनके आदर्श मूल्यवान हैं. उनका उनका सम्पूर्ण जीवन देश के प्रति समर्पित था.