सर्वर डाउन होने से पूरी दुनिया में वाट्सएप बंद
पूरी दुनिया में व्हाट्सप की सर्विस शुक्रवार को अचानक बंद हो गयी जिससे देश में ही नहीं पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया। यूपी के कुछ शहरों में एक घंटे बाद रिस्टोर किया गया। मीडिया के मुताबिक सर्वर डाउन होने से ये दिक्कत आयी।
खबर सबसे ज्यादा ब्रिटेन से आ रही है
यूजर्स के लिए निराश करने वाली खबर थी। इससे पहले शुक्रवार सुबह अमेरिका, यूके, इटली, सऊदी अरब समेत सात देशों में व्हाट्सएप के काम नहीं करने की खबरें आई थी। व्हाट्सएप चैट के डाउन होने की खबर सबसे ज्यादा ब्रिटेन से आ रही है।
सुबह 8 बजे से चैट के डाउन होने की खबरें मिल रही हैं
इसके अलावा, हर सेकेंड एप की दिक्कतें सामने आ रही थी। विदेशी मीडिया के मुताबिक हजारों व्हाट्सएप यूजर चैट डाउन होने की शिकायतें कर रहे थे। सोशल कमेंट्स को मॉनिटर करने वाली एक वेबसाइट डाउन डिडेक्टर के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 8 बजे से चैट के डाउन होने की खबरें मिल रही हैं।
14% लोगों को लॉगिन करने में दिक्कत आ रही थी
शुरुआत में कुछ लोगों ने शिकायत की थी, लेकिन अब ये लगातार बढ़ रही थीं। डाउन डिडेक्टर के मुताबिक करीब 60 फीसदी कस्टमर्स चैट डाउन होने की शिकायत कर रहे थे जिनमें से 25% लोगों की शिकायत मैसेज न मिलने की थी, वहीं 14% लोगों को लॉगिन करने में दिक्कत आ रही थी।
दिसंबर तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है
व्हाट्सप के डाउन होने की खबर हाल ही में लॉन्च किए गए डिलीट फॉर एवरीवन फीचर के बाद आई है। इस फीचर में व्हाट्सप के माध्यम से किसी दोस्त या परिजन को भेजे किए मैसेज को वापस ले सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सप यूजर्स के लिए पेमेंट ऑप्शन जोड़ने की भी तैयारी चल रही है। कंपनी के इस फीचर को दिसंबर तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)