ठंड में 90 साल की मां को जंजीरों में जकड़ छोड़ गया बेटा

0

एक मां पूरे परिवार को पाल लेती है लेकिन एक बेटे से मां नहीं पाली जाती। आये दिन ऐसे मामले सामने आते रहते है जब कपूत अपनी मां को कभी ट्रेन में तो कभी सड़कों पर ठोकरे खाने को छोड़ जाते है। ऐसा ही एक मामला यूपी के मेरठ में सामने आया था। यूपी के मेरठ से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।

…उनकी सास को भूलने की आदत है

यहां एक बेटे ने अपनी 90 साल की मां को घर से बाहर खड़े ऑटो में जंजीरों से बांध रखा है। यह मां इस कड़ाके की ठंड में ऑटो की पिछली सीट पर एक पतली सी चादर ओढ़े लेटी रहती है। बेटे और बहू ने इसके पांव लोहे की जंजीर से बांध रखे है। यह मामला मेरठ जिले के खरखौदा में लोहिया नगर का है। घरवालों का आरोप है कि उनकी मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मीडिया के सामने आई 90 साल की इस महिला की बहू ने बताया है कि उनकी सास को भूलने की आदत है, वह खाना खाती है भूल जाती है, घर से बाहर कहीं भी निकल जाती है, बच्चे इन्हें पत्थर मारते हैं।

also read : 200 साल पहले अंग्रेजों ने भी माना था- वाह ताज!

बहू का कहना है कि, ‘हम लोग केवल दिनभर इन्हें ऑटो में जंजीर से बांधकर रखते है रात को हम इन्हें घर के भीतर सुलाते है।’ बहू ने यह भी बताया कि, ‘इनको ऑटो में जंजीरों से बांधते हुए कोई ज्यादा दिन नहीं हुए है, बस पिछले दो तीन महीने से ही इन्हें जंजीरों से बांधकर ऑटो में रखा हुआ है।आपको बता दें कि इस बुजुर्ग महिला के पति की मौत हो चुकी है, बताया जा रहा है कि वह एक सरकारी कर्मचारी थे और उनकी पेंशन भी मिल रही है। लेकिन वह पेंशन कौन ले रहा है और उसका इस महिला के लिए क्या इस्तेमाल हो रहा होगा यह कहा नहीं जा सकता है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

90 साल की आयु में जहां इंसान का चीजों को भूलना स्वाभाविक है, इस उम्र में इंसान को यदि कोई बात करने वाला ना मिले तो वह इधर-उधर उस इंसान को खोजने लगता है जिससे वह कुछ बात कर सके। कई बार झल्लाहट में वह कड़वी और बुरी बात भी कह देता है। लेकिन इसका यह मतलब तो नहीं है कि हम उसे जंजीरों से बांधकर यह साबित करने में तुले रहें कि वह इंसान पागल हो चुका है?जो मां अपने बेटे के लिए जीवन भर दुख सहती है, बुढ़ापे में क्या वह अपने बेटे ऐसी उम्मीद करती है? मोहल्ले के लोगों ने घरवालों की हरकत की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने बुजुर्ग महिला को लोहे की जंजीरों से आजाद करवा कर उसे घर में रखने को कहा है। मेरठ में एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने बताया है कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

(साभार- जी न्यूज)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More