महबूबा पाकिस्तान के लिए ‘महबूबा’ हो सकती हैं, हमारे लिए नहीं : स्वामी
बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी(Subramanian Swamy) ने जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती पर एक विवादित टिप्पणी की है। सुब्रण्यन स्वामी ने कहा है कि महबूबा पाकिस्तान के लिए महबूबा हो सकती हैं, हमारे लिए नहीं। दरअसल स्वामी की यह टिप्पणी महबूबा मुफ्ती के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के साथ बातचीत की पैरवी की थी।
मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस हो
स्वामी ने इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी की गठबंधन की सरकार है। सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा कि मुझे यह समझ में नहीं आता कि पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा क्यों नहीं वापस लिया जा रहा।
Also Read : दारूल उलूम में विदेशी कट्टरपंथी, खुलेआम चला रहे इस्लामिक मूवमेंट
महबूबा के दबाव की वजह से सरकार नहीं ले रही फैसला
स्वामी ने सरकार की इस नीति में बदलाव नहीं होने का ठीकरा भी महबूबा के माथे पर ही फोड़ा। स्वामी ने कहा कि महबूबा मुफ्ती जैसों के दबाव की वजह से सरकार पाकिस्तान से यह दर्जा वापस नहीं ले रही। आपको बता दें कि शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी से अपील की थी कि एक बार फिर पाकिस्तान से बातचीत शुरू की जाए।
भारत अभी युद्ध की स्थिति में नहीं
महबूबा ने अटल बिहारी वाजपेयी का उदाहरण देते हुए कहा था कि उन्होंने पाक से बातचीत की कोशिश की थी। महबूबा ने कहा कि ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारत भी अभी किसी युद्ध में शामिल होने की स्थिति में नहीं है और दोनों ही देश जानते हैं कि युद्ध से कुछ भी सुधरने वाला नहीं है। इसी बयान पर स्वामी की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।