दरोगा ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, 15 दिन बाद होनी थी शादी

0

विभाग में पुलिसकर्मियों की आत्महत्याओं (suicide) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी कोई पुलिसकर्मी खुद को गोली मारकर आत्महत्या करता है तो कभी कोई फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है। फिर चाहे वजह ड्यूटी को लेकर तनाव हो या पारिवारिक क्लेश।

ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां सोमवार को रणहौला थाना क्षेत्र स्थित आवास पर एक सब-इंस्पेक्टर (दरोगा) ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। 26 वर्षीय दरोगा रितुराज की मौके पर ही मौत हो गई। रितुराज की 17 नवंबर को शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले ही रितुराज आत्महत्या कर ली।

आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के मुताबिक, आत्महत्या की घटना दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके की बताई जा रही है। सब-इंस्पेक्टर रितुराज पश्चिम विहार थाने में तैनात बताया जा रहा है। रितुराज के खुदकुशी करने की जानकारी उसके भाई ने पुलिस को दी है। फिलहाल, पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या के बारे में पुलिस स्टेशन में सोमवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) में फोन पर सूचना दी गई थी।

अब तब 37 पुलिसकर्मी कर चुके खुदकुशी

बता दें कि पिछले महीने दिल्ली में तैनात पुलिसकर्मियों को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई थी। इस रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के पुलिसकर्मी तनाव के चलते आत्महत्या कर रहे हैं। इस बात से इसका अनुमान लगाया जा सकता है कि पिछले साढ़े तीन साल के दौरान औसतन हर 35 दिन में एक पुलिसकर्मी ने आत्महत्या की है।

37 पुलिसकर्मियों ने की आत्महत्या

एक आरटीआई के मुताबिक, जनवरी 2017 से 30 जून 2020 तक पुलिस फोर्स के 37 पुलिसकर्मियों ने आत्महत्या की है। आपको बता दें कि आत्महत्या करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या सिपाही और प्रधान सिपाही स्तर के कर्मियों की है। खुदकुशी करने वालों में दो महिला सिपाही भी शामिल हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 42 महीनों में 14 पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान आत्महत्या की है, जबकि 23 कर्मचारियों ने ऑफ ड्यूटी खुदकुशी की। विभाग के कई पुलिसकर्मियों ने कहा कि पुलिसकर्मी लंबी ड्यूटी की वजह से काफी तनाव में रहते हैं और शायद इसी वजह से वे जिंदगी को खत्म करने जैसा कठोर कदम उठा लेते हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार : दूसरे चरण का मतदान कल, तेजस्वी-तेजप्रताप का भविष्य दांव पर

यह भी पढ़ें: वोट की खातिर कांग्रेस नेता के पैरों में गिरे शिवराज के मंत्री, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव से पहले बसपा में बगावत, 5 विधायकों ने की अखिलेश यादव से मुलाकात

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More