यूपी: देश में लोकसभा चुनाव के बीच राहुल गाँधी और पीएम मोदी के बीच डिबेट को लेकर छिड़ी जंग छिड़ी हुई है. इसी बीच राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओपन डिबेट के लिए चैलेंज किया था. वहीँ, अब BJP की तरफ से राहुल गाँधी को पत्र लिखा गया है और इस पत्र को BJP राष्ट्रीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने लिख पर पार्टी के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश को डिबेट के लिए नॉमिनेट किया है.
कौन है अभिनव प्रकाश…
बता दें कि अभिनव प्रकाश उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सम्बन्ध रखते हैं. वह दलित वर्ग की उपजाति पासी समुदाय से आते हैं. रायबरेली में पासी समुदाय की संख्या 30 फीसद है. राहुल गाँधी रायबरेली से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. इसी वजह से BJP ने इस समुदाय के व्यक्ति अभिनव प्रकाश को राहुल से डिबेट के लिए नामित किया है.
युवा मोर्चा के प्रवक्ता हैं अभिनव प्रकाश…
बता दें कि अभिनव प्रकाश भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रवक्ता हैं, जो मोदी के कामकाज को लेकर हमेशा पार्टी का पक्ष रखते हैं. साथ ही JNU के एलुमिनी भी हैं. वर्तमान में वह दिल्ली युनिवेर्सिटी के रामजस कालेज में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं. इससे पहले वह श्री राम कालेज ऑफ़ कॉमर्स में भी शिक्षक रहे हैं.
सूर्या ने दिया राहुल को जवाब…
BJP युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने पत्र लिख कर कहा कि- नमस्ते राहुल जी, हम 2024 लोकसभा चुनाव अभियान के व्यस्त कार्यक्रम के बीच महत्वपूर्ण शासन मुद्दों पर चर्चा और बहस में शामिल होने की इच्छा पर आपकी सराहना करते हैं.
अभिनव प्रकाश ने दिया धन्यावद…
राहुल गाँधी ने डिबेट के लिए नामित किए जाने के बाद अभिनव प्रकाश ने तेजस्वी सूर्या का धन्यवाद् दिया है. उन्होंने लिखा कि मुझे राहुल जी से बहस के लिए नामित करने के लिए आपका धन्यवाद. मैं राहुल गाँधी से बहस के लिए सहमत होने की उम्मीद कर रहा हूँ, सभी मुद्दों पर खुल कर चर्चा होनी चाहिए, वह चाहे रोजगार हो, लोकतंत्र हो, संविधान हो, या शासन हो.
पीएम मोदी का रोड शो शुरू, एक झलक के लिए उमड़ी काशी
प्रकाश ने रायबरेली से नहीं जाने की जताई उम्मीद…
अभिनव प्रकाश ने इच्छा जताई है कि इस बार राहुल गाँधी चुनाव जीतने के बाद रायबरेली से नहीं भागेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई की राहुल गाँधी डिबेट से उस तरह नहीं भागेंगें इस तरह से वज अमेठी से भागे है. अन्यथा कौन जनता है कि उन्हें अगली बार रायबरेली से भागना पड़ेगा.