जेएनयू में दीक्षांत समारोह के बीच फीस बढ़ोतरी के खिलाफ सड़कों पर छात्र, पुलिस से झड़प
देश के नामी संस्थानों में शुमार जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में बढ़ी फीस समेत कई अन्य मांगों को लेकर सोमवार से जेएनयू छात्रों का प्रदर्शन जारी है।
इस बीच खबर आई है कि पुलिस और छात्रों के बीच जेएनयू दीक्षा समरोह स्थल पर संघर्ष बढ़ता जा रहा है।
स्थल के मुख्य गेट पर जुटे छात्रों को पुलिस ने थोड़ा सा पीछे किया है।
पुलिस जवान भी यहां पहुंचे हैं।
दोनों के बीच जारी संघर्ष से दो बेरीकेड भी टूट गए हैं।
ज्वाइंट सीपी आनंद मोहन छात्रों से बातचीत की
वहीं, कुछ देर पहले दक्षिणी दिल्ली रेंज के ज्वाइंट सीपी आनंद मोहन छात्रों से बातचीत की।
इससे पहले जेएनयू छात्र संघ के चारों प्रतिनिधियों ने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की।
छात्र संघ के प्रतिनिधि ने कहा कि हमें छात्रावास की फीस बढ़ाने के मुद्दों पर अशावासन दिया गयाहै।
हालांकि अभी भी छात्रों और पुलिस के बीच गतिरोध जारी है।
कार्यक्रम स्थल तक मार्च निकाला
फीस में इजाफे समेत कई मुद्दों पर बीते कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र अब दिल्ली की सड़कों पर उतर आए हैं।
यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को परिसर से बाहर आयोजित किए जाने से भी छात्र खफा हैं।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों की पुलिस से भयानक झड़प भी हुई।
छात्रों ने फीस में इजाफे और दीक्षांत समारोह के विरोध में यूनिवर्सिटी से लेकर वसंत कुंज स्थित कार्यक्रम स्थल तक मार्च निकाला।
इस दौरान दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बेहद कड़ी कर रखी है।
यही नहीं दोपहर 12 बजे के बाद दिल्ली पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर और अधिक पुलिस बल लिया था।
इसके अलावा छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का भी इस्तेमाल किया गया।
यह भी पढ़ें: फडणवीस ने CM पद से दिया इस्तीफा, राज्यपाल ने किया मंजूर
यह भी पढ़ें: फडणवीस होंगे CM, शिवसेना और BJP से होंगे दो डिप्टी सीएम : सूत्र
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)