सीएए के खिलाफ मद्रास विश्वविद्यालय के छात्रों का धरना जारी

0

सीएए के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है।
मद्रास यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बुधवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ लगातार दूसरे दिन धरना प्रदर्शन जारी रखा है। एम.ए. (राजनीति शास्त्र) के द्वितीय वर्ष के छात्र के. कार्तिकेयन ने आईएएनएस को बताया, “करीब 25 छात्र सीएए के विरोध में मद्रास यूनिवर्सिटी के परिसर के अंदर हैं। प्रदर्शनकारी छात्र विभिन्न विभागों से संबंधित हैं। हमने दूसरे विभागों के छात्रों से भी विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए कहा है।”

पुलिस बाहर गयी

उन्होंने कहा कि पुलिस कल रात परिसर से तब बाहर चली गई, जब छात्रों ने उन्हें बताया कि वे सोने जा रहे हैं।

कार्तिकेयन ने कहा, “आज पुलिस विश्वविद्यालय परिसर के बाहर है।”

मंगलवार रात सीएए के खिलाफ लगभग 60 छात्र प्रदर्शन कर रहे थे।

कार्तिकेयन ने कहा, “कुछ छात्र घर चले गए थे और यहां वापस आएंगे। यहां पांच लड़कियां हैं। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने हमारे उपयोग के लिए शौचालय खोले हैं। हमें अभी भी विरोध करने वाले छात्रों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के बारे में सोचना है।”

छुट्टी घोषित

इस बीच, मद्रास यूनिवर्सिटी ने 23 दिसंबर तक की छुट्टी घोषित कर दी है। इससे पहले, विश्वविद्यालय ने क्रिसमस और नए साल के सीजन के कारण 24 दिसंबर से एक जनवरी के बीच छुट्टी घोषित की थी।

पिछले चुनाव में भी विपक्ष ने दंगा करवाया था, जिसे दंगों से फायदा, वही करवाता है: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि दंगे से उनकी पार्टी को कोई फायदा नहीं होने वाला, इसलिए आप पर आम आदमी पार्टी पर दिल्ली में दंगे फैलाने का आरोप निराधार है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने 2014 के विधानसभा चुनाव से पहले भी यही हथकंडा अपनाया था।

केजरीवाल ने कहा कि दंगे से उनकी पार्टी को नुकसान ही होगा, इसलिए आप पर आम आदमी पार्टी पर दिल्ली में दंगे फैलाने का आरोप निराधार है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने 2014 के विधानसभा चुनाव से पहले भी यही हथकंडा अपनाया था। उन्होंने कहा, ‘उनकी तरफ से रोज एक ही बयान- आम आदमी पार्टी करवा रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More