BHU में तिरंगा झंडा लगाने के लिए छात्रों ने किया भिक्षाटन
विश्वविद्यालय परिसर में किया भ्रमण और मांगी भिक्षा
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) स्थित विश्वनाथ मंदिर के पास विश्वविद्यालय परिषद में तिरंगा झंडा लगाने की मांग को लेकर छात्र नेता विवेक सिंह अभिषेक ने साथियों के साथ शुक्रवार को भिक्षाटन किया. इस दौरान उनके साथ विश्वविद्यालय के कई छात्र भी रहे.
Also Read: BHU : प्रो. ओमशंकर और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर पहुंचे होलकर भवन
गौरतलब है कि छात्र विश्वविद्यालय परिषद में तिरंगा झंडा लगाने की लम्बे समय से मांग कर रहे हैं. शुक्रवार को छात्र नेता विश्वनाथ मंदिर के पास की दुकान पर पहुंचे और लोगों से बीएचयू कैंपस में विशाल तिरंगा झंडा लगाने के लिए कहा और उनसे सहयोग बात कही. छात्र नेता विवेक सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में एक विशाल तिरंगा झंडा लगा चाहिए. इसको लेकर हमलोग पिछले कई माह से आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जेएनयू, कैंट स्टेशन सहित अन्य कई विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर तिरंगा झंडा लगाया गया है. परंतु हम लोगों ने तिरंगा झंडा लगाने के लिए कई बार आंदोलन और धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. उन्होंने कहाकि जब तिरंगा लगाने की बात होती है तो कुलपति या प्रशासनिक अधिकारी झंडा लगाने को लेकर नियम और कानून का हवाला दे रहे हैं. इससे क्षुब्ध होकर हम लोगों ने भिक्षाटन प्रारंभ किया है.
15 अगस्त को फहराएंगे तिरंगा
छात्रों का कहना है कि उन्होंने निर्णय लिया है कि 15 अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर में एक विशाल तिरंगा झंडा फहराया जाएगा. कहाकि जब काशी हिंदू विश्वविद्यालय जैसे बड़े आवासीय विश्वविद्यालय का पंडित मदन मोहन मालवीयजी ने भिक्षाटन करके निर्माण कर दिया तो हम लोग भिक्षाटन करके एक तिरंगा तो लगवा ही सकते हैं. इससे पहले भी तिरंगा झंडा लगवाने के लिए छात्रनेता विवेक सिंह ने विश्वनाथ मंदिर से सिंह द्वार पर पैदल मार्च किया. इसको लेकर धरना-प्रदर्शन हुआ और ज्ञापन सौंपा जा चुका है. इसके बावजूद भी अभी तक कैंपस में विशाल तिरंगा झंडा नहीं लगा. इससे छात्रों में रोष है. भिक्षाटन के दौरान छात्रों ने व्यवसायियों को अपनी भावनाओं से अवगत कराया. व्यवसायियों ने भी उन्हें दान दिये.