काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया सुबह से ही जारी
वोट के लिए कोई पैरों में लोटा तो कोई करता रहा मनुहार
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया सुबह से ही जारी है। मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी एक से एक तरकीब निकालते देखे गए। कोई हाथ जोड़ रहा था तो कोई पैरों में ही गिर जाए रहा था। यही नही कई प्रत्याशी तो बेहद मार्मिक अपील करते दिखे। अब हर किसी की नजर फैसले पर टिकी है।
सुबह से ही कैंपस में आपाधापी
चुनाव को लेकर सुबह से ही कैंपस में गहमागहमी देखने को मिली। सुबह वोटिंग की रफ्तार कम थी। हालांकि मतदाताओं का हुजूम दोपहर में उमड़ा। मतदाता छात्र छात्राओं को सघन जांच के बाद ही मतदान केन्द्र के लिए भेजा गया। चुनाव के मद्देनजर कैंपस में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। पोलिंग बूथ पर बगैर आईकार्ड वालों को नहीं जाने दिया जा रहा था। पीएसी के अलावा कई थानों की फोर्स भी मुस्तैद दिखी।
जीत को लेकर हर किसी के अपने दावे
पिछले दिनों नामाकंन के दौरान समाजवादी छात्र सभा और एबीवीपी के कार्यकर्ता आपज़ में भिड़ गए थे। दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ था। इसमें कुछ पुलिसवालों को चोट भी आई थी। इस बीच जीत को लेकर दोनों पार्टियों के अपने अपने दावे है। मुख्य लड़ाई साछस और एबीवीपी प्रत्यशी के बीच बताया जा रहा है।