दर्दनाक हादसा : रैलिंग पर फोन से बात कर रही थी, पैर फिसला और तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा, हुई मौत
भोपाल में दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है। यहां एक नर्सिंग की छात्रा तीसरी मंजिल पर बैठकर फोन पर बात कर रही थी। बात करते करते अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई। अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई।
कोलार इलाके में नर्सिंग की छात्रा तीसरी मंजिल स्थित अपने फ्लैट के बालकनी की रैलिंग पर बैठ कर फोन पर बात कर रही थी। बात करते वक्त पैर फिसल गया और वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई।
गिरने के बाद छात्रा जोर से चिल्लाई थी। आवाज सुन कर उसकी 2 रूम मेट्स दौड़ते हुए आईं, दोनों फ्लैट में उस वक्त खाना खा रही थी। उसके बाद दोनों छात्रा को अस्पताल लेकर गईं जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
रैलिंग पर बैठकर बात करने लिए टोका गया था छात्रा को-
जानकारी के अनुसार छात्रा बालकनी की रैलिंग पर बैठ कर मोबाइल से बात कर रही थी। इसके लिए पूर्व में उसके रूममेट्स ने मना किया था और उसके पैरेंट्स से भी शिकायत की थी। लेकिन मृतक ने इसे बहुत ही कैजुअल लिया था।
कोलार थाने के पुलिस अधिकारी रविंद्र चौकले ने कहा कि मृतक दीक्षा बिसेन मूल रूप से बालाघाट की रहने वाली थी। वह नर्सिंग में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह कोलार के ललिता नगर में रेंट पर रहती थी। साथ ही में उसकी कजिन अंजलि और दोस्त काजल रहती थी।
खून से लथपथ मिली छात्रा-
काजल ने पुलिस को बताया कि दीक्षा रविवार रात साढ़े आठ बजे अपने फ्लैट से गिरी थी। हम और अंजलि तेज आवाज सुन कर बालकनी की तरफ दौड़े तो देखा कि खून से लथपथ दीक्षा नीचे गिरी है।
फिर एंबुलेंस को कॉल किया और नजदीकी अस्पताल में लेकर भागे। उसके बाद डॉक्टर ने हमीदिया अस्पताल में रेफर कर दिया। सोमवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। पुलिस परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस के सिपाही की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
यह भी पढ़ें: दर्दनाक सड़क हादसा, बारातियों से भरी तेज रफ्तार बोलेरो ट्रक में घुसी, 14 की मौत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)