Miss Universe Indonesia Sexual Harassment: महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध का ग्राफ आए दिन बढ़ता ही जा रहा है, देश हो या विदेश हर जगह से आने वाली अपराध की घटनाएं मानवीय छवि को ठेस पहुंचाने का काम करती है । इसी बीच मानवता को झकझोर देने वाले सच से पर्दा उठा है । दरअसल, इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 9 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित हुए मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया कॉम्पिटिशन को लेकर बड़ी बात सामने आयी है । जिसमें हिस्सा लेने वाली 6 लड़कियों ऑर्गनाइजर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, कॉम्पिटिशन के दौरान उन्हें अलग कमरे में ले जाया गया और फिर टॉपलेस होने को कहा जाता था। यह बात सामने आने के साथ ही आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
also read : ….तो अब ‘केरलम’ बनेगा केरल, जानें राज्य के नाम में बदलाव की प्रक्रिया
टॉपलेस कराकर बनाते थे वीडियो
गौरतलब है कि, 29 जुलाई से 3 अगस्त के बीच इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था । इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली लड़कियों ने आरोप लगाया है कि, प्रतियोगिता के दौरान आयोजक उन्हें अलग कमरे में बुलाकर तकरीबन 20 लोगों के सामने टॉपलेस होने को कहते थे । इसके बाद जबर्दस्ती टॉपलेस कर के उनकी तस्वीरें लेने के साथ – साथ वीडियो भी बनाते थे ।
प्रतियोगिता खत्म होने के बाद 6 प्रतियोगियों ने इसके खिलाफ बयान जारी किया है । उनके द्वारा दिए गये बयान के आधार पर पुलिस और फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने मामला दर्ज किया है । इसके साथ ही प्राप्त रिपोर्टस के मुताबिक, ‘इस मामले से जुडे़ पुलिस को अहम सबूत मिले है । जिसके साथ ही पुलिस तेजी से इन मामलों की जांच कर रही है । इसके अलावा इंडोनेशिया मीडिया के अनुसार, ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने वाली लड़कियों का कहना है कि ऑर्गनाइजर्स ने फिजिकल एग्जामिनेशन का बहाना करते हुए उन्हें टॉपलेस होने को कहा जाता था । इसके साथ ही टॉपलेस होकर उन्हें अपनी ब्यूटी चेक करानी होगी. कमरे में मौजूद 20 लोगों में अधिकतर पुरुष थे। पांच लड़कियों को एक बार में ही टॉपलेस होने का ऑर्डर दिया गया।’
also read : जानें कौन है गौरी सावंत ? जिसपर आधारित है फिल्म ताली..
आयोजकों ने साधी चुप्पी
इसके साथ इतने बड़े स्तर की प्रतियोगिता का ऐसा काले सच सामने आने के बाद भी आयोजकों ने इस मुद्दे पर मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया है । इंडोनेशिया में आयोजित प्रतियोगिता को पीटी केपेला कर्या आयोजित किया था, वही कंपनी के फाउंडर पॉपी केपेला है । जो इस मामले के सामने आने के बाद से चुप्पी साधे हुए है। वहीं कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने भी इसको लेकर बोलने से साफ मना कर दिया है।
हालांकि, इसके बावजूद भी प्रतियोगियों के बयान पर मामले की पड़ताल की जा रही है । आपको बता दें कि, इंडोनेशिया एक मुस्लिम बहुल राष्ट्र है । जहां कई धार्मिक संगठन ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स का विरोध करते रहते है । इस साल भी मुथिया रेचमन ने मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल किया है। 2023 में इंडोनेशिया मे आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व रेचमन ने किया है ।