सख्ती शुरू,चाइनीज मांझा संग दुकानदार गिरफ्तार
रोक के बावजूद बेच रहा था जानलेवा तागा
जानलेवा बने चाइनीज मंझे पर सख्ती से अंकुश लगाने की मांग के बीच शनिवार को दशाश्वमेध पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 151 किलो 500 ग्राम मंझा बरामद किया. एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने आरोपित को मीडिया के सामने पेश किया. बताया कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एसीपी ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति सरवर अली है और वह चौक थाना क्षेत्र के पत्थरगली (हौजकटोरा) का रहनेवाला है. उसके खिलाफ धारा 291.336 भादवि व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरवर अली चोरी से चाइनीज मंझा बेच रहा है. इसके बाद एक व्यक्ति को भेजकर इस बात की तस्दीक कर ली गई. फिर छापे की कार्रवाई हुई. इससे चोरी से चाइनीज मंझा बेचनेवालों में हड़कम्प मचा है.
मांझा, पतंग का गढ़ रहा है दालमंडी, हौजकटोरा
गौरतलब है कि इस चाइनीज मंझे की चपेट में आकर कईयों की जान जा चुकी है और कई लोग घायल हो चुके हैं. इस जाड़े में लोग चाइनीज मंझे से इस कदर सहमे हुए हैं कि गले में मफलर लगाकर वाहन चला रहे हैं. इसलिए कि कहीं उनका गला न कट जाय. पिछले दिनों दो पत्रकार समेत आधा दर्जन लोग इसे मंझे के शिकार होकर अस्पताल पहुंच गये थे. हालांकि मंझा, परेती और पतंग का पुराना गढ़ दालमंडी, हौजकटोरा और आसपास के मोहल्ले रहे हैं. यहां से आसपास के जिलों को मंझे और पतंग बेचे जाते हैं. चाइनीज मंझे की बिक्री पर प्रतिबंध और लगातार लोगों के घायल होने की खबरों के बावजूद हौजकटोरा में सरवर अली चाइनीज मंझे बेच रहा था.