एक मंदिर ऐसा, जहां चढ़ाई जाती है चप्पलों की माला
मंदिरों में फूल, मालएं, पैसे, सोना, चांदी जैसी चीजें चढ़ाए जाने की बातें तो आपने सुनी ही होगी और कई बार चढ़ाई भी होगी, लेकिन क्या आपने कभी किसी मंदिर में चप्पल की माला चढ़ाई है। इस प्रश्न को सुनकर आप चौंक गए होगे, पर यह सच है, देश में एक मंदिर ऐसा भी है, जहां चप्पलों की माला चढ़ाई जाती है। कर्नाटक के गुलबर्ग में मां लकम्मा देवी का भव्य मंदिर है, जहां लोग देवी मां को खुश करने के लिए चप्पलों की माला बांधते हैं।
इसकी सबसे अनोखी बात यह है कि यहां हर साल फुटवियर फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है, जिसमें अलग-अलग गांवों से लोग मंदिर में चप्पलों की माला चढ़ाने आते हैं। यह फेस्टिवल दिवाली के छठे दिन मनाया जाता है।
मंदिर के बाहर स्थित एक पेड़ पर लोग चप्पलों की माला बांधते हैं और अपनी इच्छा पूर्ति की कामना करते हैं। यहां के लोगों का यह मानना है कि देवी मां उनकी चढ़ाई हुई चप्पलों को पहनकर रात में घूमती हैं और बुरी शक्तियों से उनकी रक्षा करती हैं।
Also read : अब मुसलमान खुद बनवाएंगे राम मंदिर, लगा रहे जय श्री राम के नारे
लोगों का कहना है कि इससे पहले यहां जानवरों की बलि दी जाती थी लेकिन जब से बलि प्रथा को खत्म किया गया उसके बाद से यह प्रथा शुरू की गई।