विदेश की नौकरी छोड़, खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी
कहते हैं जिस काम में मन न लगे उसे आप वहीं पर छोड़ दें इससे आपको तो फायदा होगा ही साथ में उस काम से जुड़े लोगों को भी आप से उम्मीद नहीं रहेगी। कभी-कभी हम दूसरों के दबाव में उस काम को बोझ समझकर करते रहते हैं जिसमें हमारा मन नहीं लगता है। काम तो किसी तरह खत्म पूरा हो जाता है लेकिन परिणाम वो नहीं मिलता जो मिलना चाहिए। इसलिए लाइफ में वही काम करना चाहिए जो दिल को और खुद तसल्ली दे। क्योंकि आधे-अधूरे मन से की गई मेहनत का कोई फल नहीं मिलता।
पीयूष ने माइक्रोसॉफ्ट की छोड़ दी नौकरी
कुछ ऐसा ही करके आज पीयूष बंसल(Piyush Bansal) उद्योग जगत में एक नामचीन हस्ती बन गए हैं। दरअसल पीयूष अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। लेकिन पीयूष को इस काम से तसल्ली नहीं मिलती थी।
जिसकी वजह से उन्होंने नौकरी छोड़ने का मन बना लिया। जब ये बात उनके मा-बाप को पता चली तो उनके माता-पिता ने उन्हें नौकरी न छोड़ने के लिए कहा लेकिन पीयूष(Piyush Bansal) ने बिना कुछ सोचे समझे नौकरी को अलविदा कह दिया।
Also read : ऐसे लिखी सफलता की कहानी, विदेश में खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी
खुद का बिजनेस करने का किया फैसला
नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने अपने देश आकर खुद का बिजनेस करने का मन बनाया। पीयूष(Piyush Bansal) ने माय कैंपस डॉटकॉम की शुरूआत की। इस वेबसाइट के माध्यम से वो छात्रों को घर,पुस्तकें और जॉब जैसी चीजे उपलब्ध कराने लगे। इस काम को पीयूष(Piyush Bansal) ने करीब तीन साल तक चलाया, उसके बाद साल 2010 में उन्होंने एक नए कॉनसेप्ट पर काम करना शुरू किया।
Also read : 17 साल के छात्र ने बनाया सरहद पर लड़ने वाला रोबोट
साल 2010 में शुरू किया लेंसकार्ट डॉटकॉम
साल 2010 में उन्होंने ज्वैलरी, आईवियर, बैग्स जैसी चीजों की आनलाइन बिक्री के लिए तीन साइटों की स्थापना की। लेकिन कुछ समय बाद उनका सारा फोकस सिर्फ लेंसकार्ट डॉटकॉम पर ही रखा। देखते ही देखते ये वेबसाइट आनलाइन आप्टिकल स्टोर के तौर पर छा गई।
आज के समय में लेंसकार्ट 15 सौ से ज्यादा शहरों में अपने आईवियर्स उपलब्ध करवा रही है। लेंसकार्ट आईवियर के साथ ही घर पर ही आंखों की तेकअप की सुविधा भी दे रही है। पीयूष बंसल(Piyush Bansal) की ये कंपनी आज के समय में सालाना 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)