प्रमुख सचिव के घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी

0

घटना यूपी के लखनऊ के गोमतीनगर के विपिनखण्ड की है। जहां कड़ी सुरक्षा के बावजूद आईएएस अफसरों की कॉलोनी लाखों की चोरी हो गई। इस चोरी में सीएसआई टावर में राजनीतिक पेंशन विभाग के प्रमुख सचिव राजन शुक्ला के फ्लैट का ताला तोड़कर नगदी व गहनों समेत लाखों का माल पार कर दिया। बदमाशों द्वारा की गई इस चोरी ने पुलिस (police) सुरक्षा को बड़ी चुनौती दे डाली है।

राजनैतिक पेंशन विभाग के प्रमुख सचिव राजन शुक्ला किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वाराणसी गए थे, तभी उन्हें देर रात इस घटना के बारे में सूचना मिली। जब वह वापस तो देखा कि उनके फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों का सामान गायब हो चुका था। सीएसआई टॉवर के बी-ब्लॉक में प्रमुख सचिव का फ्लैट था जहां कल इस घटना को अंजाम दिया गया।

कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद हुई चोरी

कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद हुई इस चोरी से आसपास के एरिया में हड़कंप मचा है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को प्रमुख सचिव राजन शुक्ला को चोरी की सूचना मिली।

देर रात लौटे तो फ्लैट का ताला टूटा था। कमरों में अलमारी खुली पड़ी थीं और लॉकर टूटे थे, उसमें से गहने व नगदी गायब थी। घर का नजारा देखकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कॉल की। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नगर उत्तरी, क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारी ने जांच शुरू की।

आसपास के लोगों में मचा हड़कंप

बता दें सीएसआई टॉवर में हर वक्त कड़ी सुरक्षा रहती है, जिसकी वजह से ऐसी घटना होना संभव नहीं, लेकिन कल हुई इस चोरी के बाद से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। साथ ही यहां आने जाने के लिए भी या बाहरी व्यक्ति से गेट पर पूछताछ की जाती है और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। जो कि हर आने जाने वाला लोग पर 24 घंटे नजर रखते हैं। फिलहाल मामले की जांच चल रही है और हर बाहरी व्यक्ति का ब्यौरा भी खंगाला जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More