शेयर बाजार मिजे-जुले रुख के साथ हुआ बंद
देश के शेयर बाजारों (stock markets) में गुरुवार को मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 7.10 अंकों की तेजी के साथ 31,290.74 पर और निफ्टी 3.60 अंकों की गिरावट के साथ 9,630.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 67.89 अंकों की तेजी के साथ 31,351.53 पर खुला और 7.10 अंक या 0.02 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 31,290.74 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,522.87 के ऊपरी और 31,255.63 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 87.67 अंकों की गिरावट के साथ 14,763.07 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 86.78 अंकों की गिरावट के साथ 15,609.49 पर बंद हुआ।
Also read : भारत दौरे पर आई प्यूटरे रिको की ये विश्व सुंदरी…
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.05 अंकों की तेजी के साथ 9,642.65 पर खुला और 3.60 अंकों या 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 9,630.00 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,698.85 के ऊपरी और 9,617.75 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से तीन में तेजी रही। बैंकिंग (0.16 फीसदी), वित्त (0.15 फीसदी) और दूरसंचार (0.02 फीसदी) तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में तेल एवं गैस (1.79 फीसदी), रियल्टी (1.73 फीसदी), धातु (1.35 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.23 फीसदी) और ऊर्जा (0.66 फीसदी) प्रमुख रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)