शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद, 318 अंक लुढ़का
देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 317.74 अंकों की गिरावट के साथ 31,213.59 पर और निफ्टी 109.45 अंकों की गिरावट के साथ 9,710.80 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 175.41 अंकों की गिरावट के साथ 31,355.92 पर खुला और 317.74 अंकों या 1.01 फीसदी गिरावट के साथ 31,213.59 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,379.20 के ऊपरी स्तर और 31,128.02 के निचले स्तर को छुआ।
इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स के 30 में से छह शेयरों में तेजी रही। डॉ रेड्डी (3.20 फीसदी), ल्यूपिन (0.71 फीसद), विप्रो (0.66 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.63 फीसदी) और इंफोसिस (0.53 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
इन शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में- भारतीय स्टेट बैंक (5.36 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.10 फीसदी), रिलायंस (2.37 फीसदी), एलटी (2.30 फीसदी) और एनटीपीसी (2.20 फीसदी) में प्रमुख रहे। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 29.58 अंकों की गिरावट के साथ 14,726.27 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 6.18 अंकों की गिरावट के साथ 15,064.90 पर बंद हुआ।
Also read : योगी का फरमान : मदरसों में फहराया जाए तिरंगा
गिरावट के साथ खुला था शेयर मार्केट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 108.10 अंकों की गिरावट के साथ 9,712.15 पर खुला और 109.45 अंकों या 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 9,710.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,771.65 के ऊपरी और 9,685.55 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से दो -स्वास्थ्य सेवाएं (0.22 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.33 फीसदी)- में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- धातु (3.63 फीसदी), ऑटो (1.51 फीसदी), रियल्टी (1.32 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.30 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (1.20 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 911 शेयरों में तेजी और 1,635 में गिरावट रही, जबकि 121 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)