मजबूत विदेशी संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में फिर लौटी तेजी
सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफटी 200 अंक चढ़ा
मुंबई़ : Stock market में मजबूत विदेशी संकेतों से बुधवार को फिर तेजी लौटी। आरंभिक कारोबार के दौरान Stock market का सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा के उछाल के साथ 31400 के ऊपर चला गया और निफटी में भी 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 9200 के करीब कारोबार चल रहा था।
यह भी पढ़ें: मिल गया मौलाना साद का पता, यहां छिपा बैठा है मरकज प्रमुख
सेंसेक्स 2.33 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा
सुबह 9.53 बजे Stock market का सेंसेक्स पिछले सत्र से 714.11 अंकों यानी 2.33 फीसदी की तेजी के साथ 31404.13 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी निफटी पिछले सत्र से 206 अंकों यानी 2.29 फीसदी की तेजी के साथ 9199.85 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में सेंसेक्स उछला
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित Stock market का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 587.09 अंकों की तेजी के साथ 31277.11 पर खुला और 31410.73 तक उछला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भी बढ़ा
Stock market नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 202.55 अंकों की तेजी के साथ 9196.40 पर खुला और 9201.95 तक उछला।
यह भी पढ़ें: यूपी की शूटर ने मौलाना साद को बताया ‘गद्दार’, रखा 51 हजार का इनाम
भारतीय Stock market में मंगलवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवकाश के कारण कारोबार बंद रहा।
जीडीपी का 5 फीसदी हो कोरोना राहत पैकेज : सीताराम येचुरी
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी ने कोरोना के खिलाफ संग्राम के लिए भारत सरकार द्वारा घोषित 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज को काफी कम बताते हुए इसे बढ़ाने की मांग की है। येचुरी ने कोरोना के खिलाफ जंग में राहत पैकेज के रूप में ज्यादा खर्च करने वाले देशों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में कम से कम जीडीपी का पांच फीसदी खर्च किया जाना चाहिए।
वरिष्ठ वामपंथी नेता ने कहा कि राहत पैकेज की यह राशि देश की जीडीपी यानी सकल घरेलू उत्पाद के एक फीसदी से भी कम है जबकि मलेशिया जैसा देश इस महामारी से अपने लोगों को बचाने के लिए अपने जीडीपी का 16 फीसदी खर्च कर रहा है।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)