Stock Market: खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर बाजार…
Share Market: आज एक बार फिर मुंबई का शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन लाल निशान पर हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) ओपन होने के साथ जहां 300 अंक गिर गया वहीं निफ़्टी में भी गिरावट देखी गई. बाजार खुलते ही आज 25 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर खुले.
खुलते ही धराशाई हुआ सेंसेक्स…
बता दें कि आज एक बार फिर शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ शुरू हुई. BSE का सेंसेक्स कुछ बढ़ोतरी के साथ हुई जबकि कुछ ही पल में यह गिरावट में बदल गई. BSE का sensex 300 अंक टूट गया .
NIFTY की भी हुई ख़राब शुरुआत…
वहीं, शेयर बाजार में निफ़्टी की बात करें तो NSE Nifty ने अपने पिछले बंद 23,688.95 के लेवल से गिरकर 23,674.75 के स्तर पर कारोबार शुरू किया और कुछ ही मिनटों में इसकी गिरावट बढ़ गई. खबर लिखे जाने तक यह करीब 80 अंक फिसलकर 23,600 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया. बीते कारोबारी दिन भी शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स में दिनभर भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था.
Also Read : सालों से बंद काशी के सिद्धेश्वर मंदिर का खुला ताला, शुरू होगी पूजा
1069 शेयर गिरावट के साथ खुले
शेयर बाजार में लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत होने के बीच इसमें मौजूद 1069 कंपनियों के शेयरों ने गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया, जबकि 129 कंपनियों के शेयरों में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला.