शेयर बाजार में हाहाकार ! लगातार टूट रहा बाजार, अभी और टूटने की आशंका…
Share Market Crash: इस समय भारतीय शेयर बाजार में कोहराम मचा हुआ है. इसका कारण बाजार में इस समय ऊपरी स्टार पर बिकवाली तेजी से दर्ज की जा रही है. शेयर मार्केट में आज लगातार 6 वें दिन टूट देखने को मिली है. निफ्टी 23600 और सेंसेक्स 77600 के स्तर पर आ गए हैं. बाजार में जारी लगातार बिकवाली की वजह से निवेशकों को करीब 23 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. बुरी खबर यह है कि मार्केट के जानकार आगे भी गिरावट की आशंका जता रहे हैं.
स्टॉक मार्केट में हाहाकार….
गौरतलब है कि इस समय भारतीय शेयर बाजार में तेजी से बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 1000 अंकों की गिरावट के साथ 77,670 अंक और निफ्टी 320 अंकों की गिरावट के साथ 23,560 पर आ गया है. निफ्टी में शामिल 50 में से 45 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को, टाटा स्टील के शेयर 4-4 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं, जबकि एनटीपीसी टॉप गेनर है.
आखिर क्यों गिर रहा शेयर बाजार…
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि इस समय भारतीय शेयर इतना क्यों गिर रहा है. तो बता दें कि बाजार में कई ट्रिगर्स हैं. सबसे पहला तो मार्केट वैल्युएशंस है, जो चीन जैसे मार्केट के मुकाबले ज्यादा है. यही वजह है कि विदेशी निवेशकों यानी FIIs लगातार बिकवाली कर रहे हैं. डॉलर में मजबूती की वजह से भारतीय रुपए में गिरावट है, जो 84.40 रुपए प्रति डॉलर पर फिसल गया है. Q2 में अर्निंग डाउनग्रेड का असर भी बाजार पर हावी है. इसके अलावा आईपीओ लॉन्चिंग की वजह से लिक्विडिटी क्राइसेज भी है.
निवेशकों को हुआ 23 लाख करोड़ का नुकसान…
कहा जा रहा है कि तेजी से हो रही बिकवाली के चलते निवेशकों को 23 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. BSE पर लिस्टेड कंपनी का कैप गिरकर 429.66 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है जो 6 नवंबर को बाजार बंद होने के बाद 452.58 लाख करोड़ रुपए था.
ALSO READ : न टाटा, न अडानी…सबसे पॉवरफुल भारतीय बिजनेसमैन बने मुकेश अंबानी
चीनी शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर रहे निवेशक
शेयर मार्केट में निवेश करने वाले निवेशकों ने बताया कि, इस समय विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से अपना पैसा निकल कर चीन के शेयर बाजार में पैसा लगा रहे हैं. इसके चलते भारतीय शेयर मार्केट की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.
ALSO READ : बड़ी राहत: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने दी ”वन डे, वन शिफ्ट” को मंजूरी
लगातार शेयर मार्केट में आगे बढ़ रहा है चीन…
गौरतलब है कि कोरोना काल में स्थिति ख़राब हो जाने के बाद चीन का मार्केट इस समय अच्छा कारोबार कर रहा है. चीन एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट इन्वेस्टेबल मार्केट इंडेक्स में लगातार टॉप पर बना हुआ है. इससे पहले अगस्त तक यह रिकॉर्ड भारत के पास था. वर्तमान में चीन का भारांक 24.72 प्रतिशत पर है जबकि भारत का 20.42 प्रतिशत रह गया है.