वाराणसी में ट्रेन डिरेल होने से हड़कंप, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें प्रभावित
वाराणसी- शंटिंग के दौरान ट्रेन की बोगी डिरेल
-मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी
-मंडुवाडीह यार्ड में ले जाई जा रही बोगी पटरी से उतरी
-एक बोगी के चार पहिये पटरी से उतरे
-मंडुवाडीह प्रयागराज की डाउन लाइन पर उतरी ट्रेन
-कासन से चलाई जा रही ट्रेन
वाराणसी के मंडुवाडीह रेलवे यार्ड में सोमवार की सुबह शंटिंग के दौरान एक ट्रेन डिरेल हो गई। ट्रेन की एक बोगी के चार पहिये पटरी से उतर गए। घटना की जानकारी होते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे।
वाराणसी-प्रयागराज रुट प्रभावित
ट्रेन डिरेल होने से वाराणसी-प्रयागराज रेलवे रुट प्रभावित हो गया। अपलाइन से ट्रेनों का आवागमन शुरू किया गया। घटना किस वजह से हुई अभी तक पता नहीं चला है। सोमवार की सुबह करीब सवा 9 बजे एक इंजन के साथ 6 बोगी लेकर शंटिंग कर रहा था। तभी ककरमत्ता से यार्ड की ओर वापस जाते समय चेयर कार की बोगी पटरी से उतर गयी जिससे डॉउन लाइन प्रभावित हो गयी।
ट्रेन में नहीं सवार था कोई
जिस वक्त ट्रेन डिरेल हुई उसमें कोई सवार नहीं था। इस वजह से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। घटना की वजह से मंडुवाडीह स्टेशन पर अफ़रातफ़री मच गयी। मौके पर पहुंचे अधिकारी मीडिया से दूरी बनाए हुए रहे और कुछ भी बोलने से कन्नी काटते नजर आए।
यह भी पढ़ें: बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का कहर, हेलिकॉप्टर से गिराए गए खाने के पैकेट
यह भी पढ़ें: वंदे भारत एक्सप्रेस : अब दिल्ली से वैष्णो देवी की यात्रा सिर्फ 8 घंटे में, ट्रेन की खास बातें
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।