संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा है संयुक्त राष्ट्र की सहायता एवं राहत एजेंसियां म्यांमार से बांग्लादेश पलायन कर रहे रोहिंग्या शरणार्थियों की मदद कर रही है और यह मदद जारी रहेगी। इस समय बांग्लादेश पलायन कर चुके शरणार्थियों की संख्या 519,000 हो गई है।
also read : अखिलेश अपनी सरकार की कार्य प्रणाली पर करें चिंतन : महेंद्रनाथ
बांग्लादेश पलायन कर चुके रोहिंग्या शरणार्थियों की संख्या बढ़कर 519,000 हो गई
मानवीय मामलों की समन्वय समिति (ओसीएचए) के कार्यालय के मुताबिक, अगस्त महीने से बांग्लादेश पलायन कर चुके रोहिंग्या शरणार्थियों की संख्या बढ़कर 519,000 हो गई है। इसमें सप्ताहांत में 4,000 की वृद्धि हुई है।
also read : …जिंदगी के अंधेरों ने बनाया ‘रेखा को चमकता सितारा’
515,000 लोगों को बुधवार से खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के राहत कर्मी अपने अभियान को बढ़ाने के लिए बांग्लादेश सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। 515,000 लोगों को बुधवार से खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है।
also read : अमेठी सहित 3 जिलों का दौरा करेंगे अमित शाह
संशोधित मानवीय सहायता के लिए राशि का अनुदान दिया है
प्रवक्ता ने बताया कि संशोधित मानवीय सहायता के लिए निर्धारित 43.4 करोड़ डॉलर की राशि का 24 फीसदी हिस्सा दिया जा चुका है। अन्य कई देशो की मदद सोशल मीडिया पर आती रहती है लेकिन वहा से जानकारी जुटाने वाली समाचार एजेंसी ने इस बात से इंकार किया है।
कर्नाटक : ट्रक चालकों की हड़ताल, व्यापरियों की मुश्किले बढी
बांग्लादेश जा रही नौका पलटने से 13 लोगो की मौंत होगई थी
शरणार्थियों के अंतर्राष्ट्रीय संगठन का कहना है कि रोहिंग्या शरणार्थियों को बांग्लादेश लेकर जा रही मत्स्य नौका में सवार 13 रोहिंग्या शरणार्थियों की डूबने से मौत हो गई। इसमें अधिकतर बच्चे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)