jubilee के दिन संत रविदास की तोड़ी गई प्रतिमा, हंगामा
पुलिस प्रशासन के लोग पहुंचे और लगाई गई दूसरी प्रतिमा
वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के खालिसपुर गांव में संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा को शुक्रवार की रात शरारती तत्वों ने तोड़ दिया. इस घटना की जानकारी अनुयायियों को तब हुई जब शनिवार को संत रविदास जयंती मनाने के लिए साफ-सफाई करने पहुंचे. देखा कि प्रतिमा टूटी हुई है. इसके बाद हंगामा हुआ. सूचना पर एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष मिर्जामुराद आनंद कुमार चौरसिया मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर और नई प्रतिमा स्थापित कर लोगों को शांत कराया.
Also Read : Goithah Ring Road पर अनियंत्रित कार ने ली युवक की जान, तीन घायल
जानकारी के मुताबिक खालिसपुर में पन्द्रह वर्षों से संत रविदास जयंती मनाई जाती है. वहां प्रतिमा भी लगाई गई है. जयंती के दिन रैदासी समुदाय के लोग पहुंचे तो प्रतिमा टूटी देख उनमें आक्रोश फैल गया. इसके बाद बस्ती के लोग जुटने लगे. समुदाय के लोगों ने हंगामा कर दिया.
शरारती तत्वों को किया जा रहा चिन्हित
लोग दूसरे समुदाय पर प्रतिमा तोड़ने का आरोप लगाने लगे. सूचना पर पुलिस पहुंची तो बातचीत के बाद पुलिस ने दूसरी नई प्रतिमा तत्काल लगवाने और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए. इस मामले में ग्रामीण सतीश कुमार ने मिर्जामुराद पुलिस को तहरीर देते हुए शरारती तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की. बताया कि शरारती तत्वों ने प्रतिमा को ईंट, पत्थर से मारकर तोड़कर बाहर फेंक दिया था. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए एहतियातन मौके पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है. एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहाकि संत रविदास जयंती के दिन शरारती तत्वों द्वारा प्रतिमा तोड़ने की जानकारी मिली. इसके बाद संत रविदास की नई प्रतिमा स्थापित करा दी गई है. पुलिस का कहना है कि शरारती तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है.