योगी सरकार ने दिया शिक्षामित्रों को बड़ा ‘तोहफा’
सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षामित्रों को तोहफा दिया है। सीएम ने शिक्षामित्रों की जिले के अंदर तैनाती करने का फैसला लिया है। अब शिक्षामित्रों की जिले से दूर दराज के जिलों में तैनाती देने की बजाय अब उन्हें मूल स्थान पर ही तैनात करने का विकल्प दिया जायेगा। योगी सरकार के इस फैसले से शिक्षामित्रों में खुशी की लहर है।
योगी सरकार के इस फैसले से उन्हें भी राहत मिलेगी
खासतौर से उन शादी-शुदा शिक्षामित्र महिलाओं को जो नौकरी और परिवार की कशमकश से जूझ रही थी। इन सब के बीच शादीशुदा शिक्षामित्र महिलाओं को काफी तनाव का सामना करना पड़ता था। योगी सरकार के इस फैसले से उन्हें भी राहत मिलेगी।
Also Read : संसद भवन पर हमले के लिए निकले हैं खालिस्तानी आतंकी: खुफिया इनपुट
यूपी के सीएम ने शिक्षामित्रों की जिले के अंदर ही उनके मूल स्थान पर तैनाती दिए जाने का फैसला लिया है। इससे शिक्षामित्रों को दूसरे जिलों में तैनाती नहीं दी जायेगी, बल्कि उसी जिले के दूर दराज के क्षेत्रों में ही तैनाती दी जायेगी। योगी सरकार के इस फैसले से शिक्षा मित्रों के पास विकल्प मिल जायेगा। शिक्षामित्र चाहे तो अपने गृहजनपद में ही तैनाती कराना चाहे तो करा सकते है।
ससुराल में मायके में भी तैनाती करा सकती हैं
इस फैसले से उन शादीशुदा महिलाओं ने राहत की सांस ली है, जो नौकरी और परिवार के चलते इधर से उधर आना जाना करना पड़ता है। इतना ही नही सरकार के इस फैसले से शादीशुदा महिलाएं चाहे तो अपने ससुराल में मायके में भी तैनाती करा सकती हैं।
मुक्ति मिलेगी तथा समय की बचत भी होगी
योगी सरकार के इस फैसले से शादी शुदा शिक्षामित्र महिलाएं अपने घर के पास ही विद्यालय में तैनाती ले सकेंगी। योगी सरकार के इस फैसले से एक ओर तो शिक्षा मित्रों को उनके घर के नजदीक रहकर विद्यालय में कार्य करने का अवसर मिलेगा, वहीं दूसरी ओर उन्हें दूर के विद्यालय में आने-जाने में होने वाले व्यय, मानसिक तनाव व परेशानी से मुक्ति मिलेगी तथा समय की बचत भी होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)