आपदा को अवसर में बदलने के मंत्र को साकार कर रही योगी सरकार : स्वतंत्रदेव

0

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों को रेखांकित करने और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आपदा को अवसर में बदलने के लिए जो मंत्र दिया था, उसी को योगी सरकार साकार कर रही है।

प्रदेश के कल्याण व विकास को लेकर मोदी सदैव सजग

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने एक बयान में कहा कि यूपी के सांसद होने से मोदी प्रदेश के कल्याण व विकास को लेकर सदैव ही सजग रहे हैं। गरीब रोजगार कल्याण अभियान में उत्तर प्रदेश के 31 जिलों को जोड़ा जाना इसका प्रमाण है। आत्मनिर्भर भारत अभियान का बड़ा लाभार्थी भी यहीं है। मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा सरकार ने आपदा में जो कार्य किया है, वह अभूतपूर्व है।

Know all thing about Swatantra dev singh who becomes chief of BJP ...

उन्होंने कहा कि केंद्र-प्रदेश की डबल इंजन की सरकार आपदा को अवसर में बदल रही है। 35 लाख से अधिक प्रवासियों की वापसी के बाद भी उत्तर प्रदेश न केवल कोरोना संक्रमण नियंत्रित करने में सफल रहा है, बल्कि अनलॉक शुरू होने के महीने भर के भीतर ही 1़25 करोड़ लोगों को रोजगार देकर एक नया कीर्तिमान बनाया है।

भाजपा सरकार के प्रति जनविश्वास का प्रतीक

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सफलता के आंकड़े, रोजगार के प्रयास व गरीबों, जरूरतमंदों तक पहुंची मदद भाजपा सरकार के प्रति जनविश्वास का प्रतीक है और विपक्ष की ओछी राजनीति का जवाब है। उन्होंने कहा कि जब दुनिया निवेश के अवसरों की ओर देख रही है तो योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से यह सबसे अच्छा निवेश स्थल बन रहा है।

swatantra dev singh: मिशन 2022: जानें, यूपी में ...

यह भी पढ़ें : फीफा ने जारी किया 1.5 अरब डालर का कोविड-19 रिलीफ फंड

यह भी पढ़ें : दुनियाभर में कोविड-19 के मामले 95 लाख के पार

यह भी पढ़ें : भारत में सामने आए कोरोना के 17 हजार नए मामले, बीते 24 घंटे में 407 मौतें

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More