शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बयान, बोले- एकनाथ शिंदे की फिर से बननी चाहिए सरकार
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार को पुनः सत्ता में लाने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि पिछले 78 वर्षों में कई प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आए, लेकिन जो काम एकनाथ शिंदे ने किया है, वह अन्य किसी भी नेता ने नहीं किया. शंकराचार्य का मानना है कि जनता को यह दिखाना चाहिए कि जो गाय माता के लिए काम करेगा, उसे उनके दिलों में प्यार और जगह मिलेगी.
अविमुक्तेश्वरानंद ने क्या कहा?
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने यह भी कहा कि गौमाता की सेवा करने वालों को आशीर्वाद मिलना चाहिए और गौहत्या को दंडनीय अपराध घोषित किया जाना चाहिए. उनका यह भी कहना था कि महाकुंभ से पहले गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिया जाना चाहिए.
महाकुंभ में कुछ संतों ने अन्य धर्मों के लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाने की बात की. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शंकराचार्य ने कहा कि मक्का-मदीना में 40 किलोमीटर दूर हिन्दुओं पर प्रतिबंध लगाया जाता है, तो महाकुंभ में दूसरे धर्मों का क्या काम है.
Also Read: यूपी की पहली डबल डेकर बस को सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी…
‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे पर उन्होंने कहा कि भाईचारे की भावना मां से आती है. गाय को मां मानने से ही समाज में एकता और भाईचारा बढ़ेगा. इसलिए गाय माता को राष्ट्रमाता का दर्जा देना चाहिए. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के गाय को माता मानने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि अन्य प्रदेशों की सरकारों को भी यह कदम उठाना चाहिए. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इस मुद्दे को जीवनभर का संघर्ष बताया और कहा कि अब हिंदू समाज को गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने के लिए तैयार होना चाहिए.