अखिलेश से बंगले की तोड़फोड़ का हिसाब लेगी योगी सरकार?
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री की मुश्किलें हैं कि थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अखिलेश के बंगला तोड़-फोड़ मामले में राज्य संपत्ति विभाग ने अपनी रिपोर्ट सीएम को दे दी है। निर्माण विभाग की जांच टीम ने बंगले में तोड़ फोड़ पाई है।
रिपोर्ट में बंगले में लाखों की तोड़फोड़ बताई गई है
ये रिपोर्ट करीब 266 पेज की है। बंगले की जांच में पाया गया कि कई जगह टोटियां और टाइल्स गायब हैं। अखिलेश के बंगले की तोड़फोड़ मामले में राज्य संपत्ति विभाग ने अपनी रिपोर्ट सीएम योगी को भेज दी है।इस रिपोर्ट में बंगले में लाखों की तोड़फोड़ बताई गई है।
मायावती ने एक एक करके बंगला खाली कर दिया था
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पूर्व मुख्यमंत्री के बंगला खाली करने के आदेश के बाद जमकर घमासान मचा था। इसके बाद राजनाथ सिंह और मायावती ने एक एक करके बंगला खाली कर दिया था, लेकिन सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और अखिलेश ने समय मांगा था जिसे कोर्ट ने सिरे से इंकार कर दिया था।
Also Read : बालिका गृह की बच्चियों की दास्तां सुनकर कांप गए अधिकारी
इसके बाद पहले मुलायम सिंह सीएम योगी से भी मिले थे लेकिन जब वहां भी उनकी दाल नहीं गली तो थक हार कर उन्होंने भी अपना बंगला खाली कर दिया था। इसके बाद अखिलेश यादव ने भी बंगला खाली कर दिया। जब अखिलेश यादव के बंगले की तस्वीरें सामने आईं वो बेहद चौंका देने वाली थीं। बंगले में टाइल्स और टोटियां गायब थीं। इसके अलावा भी कई जगह टूट फूट थी। इसके बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए थे।
राज्य संपत्ति विभाग की टीम नुकसान का आकलन कर रही थी
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में यूपी की योगी सरकार से दस दिनों में जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा था।अदालत में सुनवाई के दौरान यूपी सरकार ने बताया था कि राज्य सम्पति विभाग पहले से ही इस मामले की जांच कर रहा है। जांच कर यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि सरकारी बंगले में कितने का नुकसान हुआ है। राज्य संपत्ति विभाग की टीम नुकसान का आकलन कर रही थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)