गंगाजल के अजय देवगन जैसा है ‘कप्तान साहब’ के काम करने का तरीका
अभी तक तो एसपी अजय पाल शर्मा ही आधी रात (midnight) को चेकिंग करने निकलते थे लेकिन अब कासगंज के कप्तान साहब भी कुछ ऐसा ही करने निकल पड़े। लेकिन जब वो इस चेकिंग अभियान पर निकले तो एक दारोगा उनसे भिड़ गया औऱ कहा कायदे में रहो नहीं तो निकाल दूंगा सारी पेकड़ी। तो आइये हम आपको बताते हैं कि जब एसपी साहब बिना वर्दी के चेकिंग पर निकले तो क्या हाल हुए पुलिसकर्मियों के…
पुलिसकर्मियों के छूटे पसीने
नवागत पुलिस कप्तान ने रात में जिले की पुलिसिंग व्यवस्था देखने के लिए औचक निरीक्षण किया, तो पुलिस की हकीकत सामने आई। एसपी शिवहरी मीणा के चार्ज भार संभालते ही लापरवाह पुलिस कर्मियों के पसीने छूट रहे हैं। आलम यह है कि जनता भय मुक्त और अपराधी पस्त हो चुके हैं।
एसपी शिवहरी मीणा ने बीते रविवार को जिले का चार्ज लिया। पहले दिन ही वह जिले की कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए ढोलना थाना क्षेत्र में पहुंच गए। जहां उन्होंने इनायती पुलिस चौकी सूनसान मिलने पर तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया।
Also Read : पुलिस की लापरवाही से लुट गई बेटी की आबरु
इसके बाद दूसरे दिन भी बिना बताए जिले में निकल लिए। जहां सड़कों पर रात्रि गश्त का जायजा लिया कि रात में कासगंज की पुलिस क्या कर रही है। पुलिस सो रही है, या फिर जागकर मुस्तैद दिखाई दे रही है। कप्तान साहब को एक दारोगा ने कहा
चेकिंग के दौरान हड़काये गये पुलिसकर्मी
चेकिंग के दौरान एसपी ने कोतवाली थानों, चैकियों की साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, जहां हवालात में गंदगी मिलने पर एसआई को कड़ी लताड़ लगाई और उन्हें दोबारा गंदगी मिलने पर एसआई और थानाध्यक्ष को ही हवालात में बंद करने की चेतावनी दी।
नवागत पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जिले की कानून व्यवस्था में सुधार करना ही प्राथमिकता होगी। अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा और अपराधी जेल भेजे जाएंगे। लापरवाह पुलिस कर्मी कार्रवाई के दायरे में होंगे।.