दारोगा की दिलेरी देखकर गदगद हुए कप्तान साहब, किया सम्मानित
मुरादाबाद ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज के दौरान जब एक कुत्ता नाली से निकलकर नमाजियों के बीच जाने लगा तो अपनी परवाह ना करते हुए तीन पुलिसवालों ने उसे पकड़ा। इस दौरान नमाजियों के बीच पुलिस के लिए इज्ज़त और भी ज्यादा बढ़ गयी क्योंकि इन पुलिस वालों(policemen) ने एक आवारा कुत्ते (stray dog) को उनके नमाज स्थल पर जाने तक नहीं दिया। इस सराहनीय कार्य के बाद एसएसपी ने सभी के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।
मची थी अफरा-तफरी
शनिवार सुबह ईद की नमाज के समय जब नमाजी ईदगाह पहुँच गये और नमाज की तैयारी करने लगे ठीक उसी समय एक कुत्ता वहां घुस गया। जिसकी वजह से नमाजियों में अफरा-तफरी मच गयी। ईदगाह के सामने नियंत्रण कक्ष में मौजूद डीएम, एसएसपी और नगर आयुक्त भी फ़ौरन बाहर आ गये।
Also Read : कांस्टेबल भर्ती 2018 : यूपी 100 ऐसे करेगी आपकी मदद
हीरो बने ये तीन पुलिसकर्मी
कुत्ता जैसे ही ईदगाह के अंदर की ओर जाने लगा वैसे ही वहां ड्यूटी कर रहे रोडवेज चौकी प्रभारी हरेन्द्र कुमार, असालतपुरा चौकी प्रभारी मुमताज और नागफनी थाने के एक सिपाही अरविन्द ने उसे दबोच लिया।इस दौरान कुत्ते ने दारोगा हरेन्द के घुटने व दुसरे दारोगा मुमताज और सिपाही के हाथ में काट लिया।
एसएसपी ने दिया सम्मान
इस दौरान मौके पर तैनात दारोगा हरेन्द्र सिंह, दारोगा मुमताज़ खान एवं आरक्षी अरविन्द थाना नागफनी ने कुत्ते को घेरकर पकड़ लिया और उसके द्वारा काटे जाने के बावजूद भी उसे नमाजियों के बीच में नहीं जाने दिया। इस सराहनीय कार्य के लिए आज जिले से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों पुलिसकर्मियों को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।