कानपुर शूटआउट के इनामी बदमाश विकास दुबे के एनकाउंटर के मामले में बड़ी खबर है। गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी समेत विभिन्न विपक्षी नेताओं की ओर से कई आरोप और दावे सामने आए, जिसके बाद इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
विकास दुबे के एनकाउंटर के मामले में होगी जांच
एनकाउंटर पर तमाम सवाल खड़े होने के बाद ऐसी खबर आ रही है कि पांच लाख के इनामी बदमाश विकास दुबे के एनकाउंटर के मामले की जांच होगी। एसएसपी ने एनकाउंटर मामले की जांच के आदेश दिए हैं। गोविंद नगर इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा को मामले का जांच अधिकारी बनाया गया है।
कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर हुआ पोस्टमार्टम
आपको बता दें कि विकास दुबे का पोस्टमार्टम से पहले कोरोना टेस्ट कराया गया, जो कि नेगेटिव आया। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद विकास दुबे का पोस्टमार्टम किया गया। तीन डाक्टरों ने विकास दुबे का पोस्टमार्टम किया। विकास दुबे के शव को पोस्टमार्टम हाउस से लेने विकास का बहनोई पहुंचा। जिसके बाद विकास का शव पोस्टमार्टम हाउस से बाहर निकला गया और बहनोई को सौंपा गया। शव को भैरव घाट ले जाया जा रहा है।
मां ने खुद को किया कमरे में बंद
वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि विकास की मां ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है। मां का कहना है कि विकास से मेरा कोई संबंध नहीं है।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया ने पहले ही कर दिया था विकास दुबे का एनकाउंटर !
यह भी पढ़ें: विकास एनकाउंटर मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग, जांच की मांग…
यह भी पढ़ें: कानपुर शूटआउट : ऐसी कार्रवाई करेंगे कि पछताएंगे आरोपी – ADG