संस्कृति रेप केस में एसएसपी ने कहा…
मैं एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार, संस्कृति केस में निष्पक्ष रूप से जांच कर रहा हूँ। हम और हमारी टीम लगातार संस्कृति के पिता जी, श्री उमेश राय के संपर्क में है। स्थानीय SHO सुजीत राय और चौकी इंचार्ज राजेश राय भी लगातार इस दिशा में बड़ी तीव्र गति से कार्य कर रहे हैं।
अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा किये जा रहे है इस केस में कार्य की प्रगति इस प्रकार है।
पुलिस को जैसे ही इस केस की जानकारी होती है, तत्काल पुलिस बिना देरी के संस्कृति को हॉस्पिटल ले जाती है, जहाँ पहुंचने के बाद उसके निधन की दुखद खबर हमें मिलती है।
रात में ही उसका पोस्टमार्टम कराया जाता है और उनके नजदीकी रिश्तेदार शर्मा जी और राधेश्याम राय CO (LIU) स्वयं पोस्टमार्टम हॉउस पर मौजूद रहते हैं। पोस्टमॉर्टम में बिटिया संस्कृति की मौत की वजह सर में गहरी चोट लगने से अधिक रक्त स्त्राव का होना आया है। उसके साथ किसी भी प्रकार का दुराचार नहीं हुआ है।
Also Read : मंदसौर गैंगरेप : दोषी दरिंदों को जीवित रहने का कोई अधिकार नहीं : शिवराज
इस केस को बहुत से लोग गुमराह करने की कोशिश भी कर रहे हैं, बिना पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के सत्य को जाने बगैर सोशल मीडिया पर संस्कृति के केस में सीधे रेप होने की पुष्टि कर रहे हैं, जो की सत्य नहीं है।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट की प्रति आज गोपाल राय जी को दे दी गयी, उन्होंने संस्कृति के पिता जी को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट दे दी है।
पोस्टमार्टम से जो भी बातें सामने आयी हैं, उसे संस्कृति के घर वाले भी जानते हैं। संस्कृति की हत्या के पीछे जो अपराधी हैं, उन्हें पकड़ने के लिए प्रदेश के 55 पुलिस कर्मियों की एक टीम बनाई गयी है।
टीम का एक-एक आदमी दिन-रात एक किये हुए है
करीब अब तक 20000 से ज्यादा सीडीआर (CDR)को खंगाला गया है। 150 से भी ज्यादा लोगो से पूछ-ताछ जारी है। इस केस को देख रही टीम का एक-एक आदमी दिन-रात एक किये हुए है। हम सभी निष्कर्ष तक पहुंचना चाहते हैं। हम आपके लिए हैं, लेकिन आप को हम सब पर भरोसा करना होगा।
पुलिस अपना कार्य कर रही है और आप सब जानते है कि केस की मजबूती, केस की गोपनीयता रखने में होती है जो अपराधी तक पहुंचने में मदद करता है। आप सब बस अपना साथ दीजिये, भारत के नागरिक को भी सजग रहने की आवश्यकता है, केवल पुलिस की सजगता से हर कार्य सम्भव नहीं हो सकता जब तक समाज के हर नागरिक का भरपूर सहयोग न मिले।
जल्द अपराधियों को सलाखों को पीछे लाया जा सके
संस्कृति मेरे लिए बहन-बेटी जैसी है, मैं परिवार के दर्द को महसूस करता हूँ। जानता हूँ किस पर क्या गुजर रही है लेकिन हम भी इंसान है, हमें आप सब का साथ चाहिए, हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द अपराधियों को सलाखों को पीछे लाया जा सके।
उत्तर प्रदेश पुलिस इस केस में हत्यारों को सजा दिलाने का संकल्प को लेकर चल रही है, जिससे बेटी संस्कृति को उचित न्याय मिल सके।
हम आप सब पर भरोसा करते हैं कि आप पुलिस प्रशासन को थोड़ा वक्त देंगे जिससे जो दोषी हों उनको पकड़ा जा सके और आप सब पुलिस प्रशासन पर अपना विश्वास जैसे करते आये हैं, वैसे करते रहें। हम जरूर कामयाब होंगे।
हम आशा करते हैं प्रदेश की जनता हमारा साथ देगी
विशेष सुचना: यदि आप में से कोई भी व्यक्ति जो इस केस के बारे में कुछ भी जानता हो तो अवगत कराएं, हमें इसके माध्यम से केस की छान-बिन में मदद मिलेगी।
एक नागरिक होने के साथ ही साथ हम पुलिस अधिकारी भी हैं और हमें पता है कि समाज के प्रति हमारा उत्तरदायित्व क्या होना चाहिए। हम आशा करते हैं प्रदेश की जनता हमारा साथ देगी।
विश्वास रखें हमारे संकल्प को दृढ़ता दें, ताकि इस बेटी के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिला सकें जिससे भविष्य में ऐसे अपराध करने वालों पर अंकुश लगा सकें।
आपका-
दीपक कुमार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
लखनऊ
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)