श्रीकाशी विश्वनाथः शाम छह बजे तक ढाई लाख भक्तों ने किए बाबा के दर्शन, लगी रही कतार

काशी में आस्था और विश्वास का दिखा संगम, दर्शन के लिए देर रात से ही कतार में लगे शिव भक्त

0

वाराणसी में सावन के चौथे सोमवार को भी काशी में आस्था और विश्वास का संगम दिखा. बाबा के प्रिय माह सावन के सोमवार को भक्त देश के कोने-कोने से काशी में श्रद्धा का जल चढ़ाने पहुंचे. कावड़ लिए नंगे पाव कावड़िया बाबा के आस्था में उनके दरबार तक पहुंच रहे हैं. शिव भक्त बाबा के दर्शन के लिए रविवार की देर रात से ही कतार में लगे रहे. यहां भक्तों के सुगम दर्शन व सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. श्रावण माह के चौथे सोमवार को बाबा विश्वनाथ का रुद्राक्ष से श्रृंगार हुआ. महादेव के भक्त काशी पुराधिपति के इस विशेष स्वरूप का दर्शन कर निहाल हुए. 22 जुलाई से शुरू हुए सावन के 22 दिन में 40 लाख से अधिक भक्त बाबा का आशीर्वाद ले चुके हैं.

Also Read: कोलकाता में लेडी रेजिडेंट डाक्टर से रेप और मर्डर कांड की आंच पहुंची बीएचयू, निकला कैंडिल मार्च

रविवार की रात से ही लग गई लाईन, धाम की ओर बढ़ने लगा रेला

भगवान् शंकर में आस्था की कतार रविवार की रात से ही सड़कों पर दिखने लगी थी. गंगा में डुबकी और पात्र मे गंगा जल लिए शिवभक्तों का रेला विशेश्वर के दरबार की ओर रात से बढ़ता रहा. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि हर सोमवार का बाबा को अलग अलग स्वरूपों का श्रृंगार हो रहा है. इस सोमवार को बाबा का विशेष रुद्राक्ष श्रृंगार हुआ. सावन के चौथे सोमवार को शाम 6 बजे तक 2 लाख 48 हज़ार से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके थे,

Also Read: “कैंडल मार्च निकालने वाली टोली गायब है”, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बोले सीएम धामी

जबकि सावन माह में अब तक 40 लाख 11,674 से अधिक भक्तों ने बाबा के दर्शन किये हैं. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम श्रावण माह में हर-हर महादेव और बोल बम के उद्घोष से गुंजायमान है. धाम की नव्यता और भव्यता भक्तों को खूब भा रही है. योगी सरकार की बाबा के प्रांगण में खाने-पीने, रहने आदि सुविधाओं का भक्तों को लाभ मिल रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More