Srikanth Song Out: राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म का रोमांटिक गाना रिलीज…
सचेत टंडन और परंपरा टंडन की आवाज पर फैंस ने लुटाया फिर प्यार
Srikanth Song Out: इन दिनों राजकुमार राव अपनी बहुचर्चित फिल्म श्रीकांत को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसके लिए उनके फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी बीच फिल्म का एक नया रोमांटिक गाना जारी हुआ है, जिसे राजकुमार के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. यह गाना आज ही रिलीज किया गाया है, जो राजकुमार राव और अलाया पर फिल्माया गया है. अब इतनी सारी खूबियों से भरा होने की वजह से गाना काफी पसंद किया जा रहा है. वही इस गाने में राजकुमार और अलाया एफ की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
सचेत और परंपरा की जोड़ी ने किया कमाल
आज रिलीज हुए गाने का नाम ‘तुम्हें ही अपना मानना है’ गीत का वीडियो बहुत प्यारा है, जिसमें राजकुमार राव और अलाया एफ के बीच शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है. गाने को सचेत टंडन और परंपरा टंडन ने गाया है और उन्होंने ही म्यूजिक भी दिया है. वहीं, गाने के बोल योगेश दुबे ने लिखे हैं. इतनी सारी खूबियों की वजह से गाने का वीडियो बहुत पसंद किया जाता है. साथ ही, राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने का एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया है, अपने प्रशंसकों को बताया कि उनका नया गाना जारी है. साथ ही, वे इस पोस्ट को बहुत पसंद करते हैं. रिलीज के महज दो घंटे में ही ‘तुम्हें ही अपना मानना है’ को यूट्यूब पर 27 हजार से ज्यादा व्यूज और 26 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म ?
राजकुमार राव की श्रीकांत को तुषार हीरानंदानी ने निर्देशित किया है, इस फिल्म में ज्योतिका, शरद केलकर और अलाया एफ सहायक भूमिकाओं में नजर आने वाले है. 10 मई को श्रीकांत सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. असल में यह फिल्म जीवन के हीरो श्रीकांत बोला पर आधारित यानी फिल्म एक बायोपिक है. श्रीकांत बोला हैदराबाद की बोलांट इंडस्ट्रीज के संस्थापक और सीईओ हैं. साल 2017 में फोर्ब्स ने उन्हें एशिया में अंडर 30 की सूची में नामित किया था.
Also Read: Diljit Dosanjh: दिलजीत ने रचा इतिहास, कनाडा में दिया हाउसफुल शो …
निर्देशक ने फिल्म को लेकर कही ये बात
श्रीकांत के निर्देशक तुषार हीरानंदानी से फिल्म की चर्चा हुई, इस फिल्म को लेकर कहा है कि, “मैं ज्यादा बायोपिक्स बनाता हूं क्योंकि मैं उन लोगों को हीरो मानता हूं. दिव्यांगों पर कई कहानियां बनी हैं, लेकिन मुझे श्रीकांत का जीवन बहुत प्रेरणादायक लगा. वह खुद को कमजोर या गरीब नहीं मानते हैं. कभी-कभी निर्माता बनाते हैं. ऐसी कहानियाँ या तो कॉमेडी या त्रासदी, मुझे उन्हें वीरतापूर्ण तरीके से दिखाना था।”