श्री श्री रविशंकर ही नहीं ये भी अयोध्या विवाद सुलझाने में हो चुके है फेल

0

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर इन दिनों अयोध्या विवाद को बातचीत से निपटाने की पहल करते दिख रहे हैं। इससे पहले भी राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद को निपटाने की 10 बार कोशिशें हुईं, लेकिन हर बार असफलता हाथ लगी। इस बार भी वीएचपी और सुन्नी वक्फ बोर्ड ने बातचीत के किसी भी प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। जानें, कब-कब हुईं विवाद को निपटाने की कोशिशें और क्यों नहीं हो सकी सुलह…
जबकि दूसरा मुस्लिमों की इबादत के लिए छोड़ गया
विवादित स्थल पर कब्जे को लेकर 1857 की क्रांति के दो साल बाद ही 1859 में विवाद हुआ था। इस पर ब्रिटिश प्रशासन ने भूमि की बाड़बंदी करते हुए दो अलग-अलग हिस्से कर दिए थे। एक हिस्से पर हिंदू पूजा कर सकते थे, जबकि दूसरा मुस्लिमों की इबादत के लिए छोड़ गया। लेकिन, यह व्यवस्था ज्यादा दिन तक कायम नहीं रह सकी और 1885 में महंत रघुबर दास ने राम चबूतरे पर छत डालने की मंजूरी के लिए याचिका दाखिल कर दी।
also read : पद्मावती की रिलीज से राज्य की शांति को खतरा : सीएम योगी
पहली कोशिश के करीब 130 साल बाद 1990 में तत्कलीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने एक बार फिर मसले को हल करने की कोशिश की। चंद्रशेख ने विश्व हिंदू परिषद के लोगों से इस मसले के समाधान के लिए बातचीत की कोशिश शुरू की, लेकिन बात नहीं बन सकी। 6 दिसंबर, 1992 को बाबरी ढांचे का विध्वंस किया गया था। इसके ठीक 10 दिन बाद तत्कालीन पीएम नरसिम्हा राव के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने जस्टिस लिब्राहन के नेतृत्व में एक इन्क्वॉयरी आयोग का गठन किया। इसने 17 साल बाद 2009 में अपनी रिपोर्ट सौंपी, लेकिन इसमें क्या था, यह कभी सार्वजनिक नहीं किया गया। तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने दफ्तर में अयोध्या सेल का गठन किया था।
यह पहल अपनी घोषणा से आगे नहीं बढ़ सकी
उन्होंने सीनियर पार्टी लीडर शत्रुघ्न सिंह को हिंदू और मुस्लिम नेताओं से बातचीत की जिम्मेदारी दी थी। लेकिन, यह पहल अपनी घोषणा से आगे नहीं बढ़ सकी। इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच ने फैसले को सुरक्षित रखते हुए सभी पक्षों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मामले को सुलझाने का समय दिया था, लेकिन किसी ने इसमें रुचि नहीं दिखाई। अदालत ने कहा था कि वह 26 सितंबर को अपना फैसला सुनाएगी। सुप्रीम कोर्ट में आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट के लिए एक याचिका दायर की गई थी। इस पर शीर्ष अदालत ने इस याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट से फैसला सुनाने के लिए कहा था।
also read : ग्रीन फंड हजम कर गई केजरीवाल सरकार!
बाबरी मस्जिद के सबसे बुजुर्ग पक्षकार हाशिम अंसारी ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास से मुलाकात की थी। इस बातचीत में सुप्रीम कोर्ट के समक्ष सुलह प्रस्ताव पेश करने की बात हुई थी, लेकिन इस बार भी मसला वार्ता से आगे नहीं बढ़ सका। अयोध्या में हिंदू पक्ष की ओर से हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि और मुस्लिम पक्षकार हाशिम अंसारी की मुलाकात हुई।
दोनों पक्षों को मामले के शांतिपूर्ण सुलह की सलाह दी थी
लेकिन, पहली मुलाकात में ही प्रयास विफल साबित हुए। अखाड़ा परिषद के नए चुने गए महंत ने मोहम्मद हाशिम अंसारी से मुलाकात की। लेकिन, कोई बात आगे बढ़े इससे पहले हाशिम अंसारी का देहांत हो गया। 21 मार्च, 2017 को इस मामले पर सुनवाई के दौरान तत्कालीन चीफ जस्टिस जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने दोनों पक्षों को मामले के शांतिपूर्ण सुलह की सलाह दी थी। बेंच ने कहा था, ‘यह धर्म और संवेदना का मसला है। ये ऐसे मसले हैं, जिन पर सभी पक्ष साथ में बैठकर बातचीत कर सकते हैं और किसी समाधान तक पहुंच सकते हैं।’
(साभार – एनबीटी)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More