काशी पहुंचे श्रीश्री रविशंकर, कांग्रेस ने बताया भाजपा का मोहरा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- श्रीश्री रविशंकर आध्यात्मिक नगरी में धार्मिक प्रवास पर नहीं राजनीतिक विसात पर आए

0

वाराणसी में दो दिवसीय प्रवास के लिए श्रीश्री रविशंकर शुक्रवार की शाम बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. उनके स्वागत में भाजपा के मंत्री, विधायक, एमएलसी व पदाधिकारी पहुंचे थे. काशी प्रवास के दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उधर, काशी में कदम रखते ही श्रीश्री रविशंकर विवादों में घिर गए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व इंडी गठबंधन से वाराणसी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी अजय राय ने श्रीश्री रविशंकर के काशी प्रवास को राजनिति से प्रेरित बताया. कहा कि वे यहां खुद नहीं आए बल्कि उन्हें भेजा गया है. वे आध्यात्मिक नगरी में धार्मिक प्रवास पर नहीं बल्कि राजनीतिक विसात पर आएं हैं.

Also Read: पति गया नौकरी पर, बेटी गई स्कूल और विवाहिता ने लगा ली फांसी

अजय राय ने कहा कि श्रीश्री रविशंकर चुनाव से ठीक पूर्व काशी में दो दिवसीय दौरे पर आ गए हैं. उनका काशी प्रवास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एजेंडे का अनुरूप है. जनता का ध्यान महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पेपर लीक मामले, महिला सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों से कैसे हटे इस जुगत में पीएम नरेंद्र मोदी इस प्रकार के प्रयोग करते रहते हैं.

कोरोना महामारी में क्यों नही दिखे आध्यात्मिक गुरू

उन्होंने कहाकि कोरोना जैसी महामारी से जब काशी की जनता जूझ रही थी तब क्यों नहीं श्रीश्री रविशंकर काशी में दिखे? धार्मिक मुद्दों को फैलाकर लोकतांत्रिक मूल्यों को घूमिल करने का हर प्रयास सत्ता पक्ष द्वारा किया जा रहा है. श्रीश्री रविशंकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एजेंडे का हिस्सा है, इसलिए यह हर चुनाव के पूर्व में काशी जरूर आते हैं. यह भाजपा के मोहरे हैं क्योंकि नरेंद्र मोदी को एहसास हो गया है कि अब जनता झूठ को नकारने जा रही है. जनता अब जबाब मांग रही है. इसलिए काशी समेत पूरे देश से इस बार मोदी सरकार का सफाया तय है. अजय राय ने कहाकि श्रीश्री रविशंकर को आगे करके पीएम नरेंद्र मोदी काशी में धार्मिक माहौल बनाने के जुगत में हैं जो इस चुनाव में विफल साबित होगा. बता दें कि तय कार्यक्रम के तहत विकसित भारत आंदोलन को आध्यत्म से जोड़कर आत्मसात करने के लिए श्रीश्री रविशंकर का काशी आगमन हुआ है. तीन और चार मई को दो दिवसीय यात्रा के दौरान अध्यात्मिक ज्ञान विकास पर चर्चा होगी. विकसित भारत एम्बेसडर कार्यक्रम के अंतर्गत चार आयोजनों की मेजबानी होगी. श्रीश्री रविशंकर वाराणसी के अलग-अलग स्थानों पर चर्चाओं में शामिल होंगे.

बीएचयू में होगा विकसित भारत युवा संसद का आयोजन

तीन मई को स्वतंत्रता भवन बीएचयू में विकसित भारत युवा संसद का आयोजन होगा. इसमें 2000 से अधिक छात्र व शिक्षाविद शामिल होंगे. श्रीश्री रविशंकर अभिनेता विक्रांत मेसी के साथ विशेष चर्चा में भाग लेंगे. इसमें कई और विषयों के साथ युवाओं के लिए महत्वपूर्ण विषय जैसे विकसित भारत, आध्यात्मिकता, मानसिक और शारीरिक कल्याण, विपरीत परिस्थितियों में सहनशक्ति व मतदान का महत्व और दूसरों के बीच जिम्मेदार नागरिक के सार पर प्रकाश डाला जाएगा. उसके अलावा वह दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती और दीपोत्सव में शामिल होंगे. 4 मई को श्रीश्री रविशंकर दिन की शुरुआत काशी विश्वनाथ के दर्शन के साथ करेंगे. इसके बाद ललीता घाट तक नाव की सवारी और काशी विश्वनाथ कारीडोर की सैर करेंगे. इसके बाद वह 10 से 11 बजे तक त्र्यंबकेश्वर हाल काशी विश्वनाथ मंदिर में 300 से अधिक महिलाओं की सभा को संबोधित करेंगे. यहां वे महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास, सशक्तिकरण, आध्यात्मिकता के अलावा व्यवसायिक और घरेलू जिम्मेदारियों के बीच नाजुक संतुलन के सार पर चर्चा करेंगे. शाम 4 से 6 बजे तक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रमुख उद्यमियों, वकीलों, चार्टर्ड अकाउंटेंट, डॉक्टर, कलाकारों और पद्म पुरस्कार विजेताओं सहित शहर की बारह सौ से अधिक प्रमुख हस्तियों से बातचीत करेंगे. दो दिवसीय यात्रा के अंतिम कार्यक्रम का शीर्षक है “एन इवनिंग ऑफ म्यूजिक एंड मेडिटेशन विथ विकसित भारत एम्बेसडर“. यह कार्यक्रम संम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में शाम 5 से 8 बजे तक होगा. इसमें विक्रांत मैसी, गुरुदास मान और अनुराधा पौडवाल जैसी मशहूर हस्तियां और प्रसिद्ध गायक शामिल होंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More