श्रीलंका महिला और आयरलैंड महिला के बीच पहला वनडे मुकाबला जारी…

0

IRE W vs SL W Live: आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(Ireland Women) और श्रीलंका महिला(Sri Lanka Women) राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज से तीन वनडे मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. बता दें कि यह मुकाबला भारतीय समयानुसार पौने चार बजे से बेलफास्ट के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब में जारी है. चमारी अथापट्टू की अगुआई वाली टीम श्रीलंका क्रिकेट खेल रही है.

टॉस जीतकर बालिंग कर रही आयरलैंड…

बता दें कि सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर आयरलैंड के टीम पहले फील्डिंग कर रहे हैं और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है. वहीं श्रीलंका की सधी शुरुआत हुई है.

 

एक-एक से बराबर रही टी20 सीरीज

बता दें कि आयरलैंड महिला और श्रीलंका महिला तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में आमने-सामने होंगी. इससे पहले 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई टी20 सीरीज के बाद, दोनों टीमें शुरुआती बढ़त हासिल करने के लिए उत्सुक होंगी.

How To Watch Ireland vs Sri Lanka Free Live Streaming Online of 1st T20I  2024? Get Telecast Details of IRE-W vs SL-W Women's Cricket Match on TV |  🏆 LatestLY

रोमांचक होगा मुकाबला…

एक्शन वर्तमान में ICC महिला वनडे रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज आयरलैंड घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश करेगी. वनडे रैंकिंग में 9वें स्थान पर काबिज श्रीलंका अपनी मजबूत फॉर्म को जारी रखने का लक्ष्य रखेगी. दोनों टीमों के बराबर होने के कारण एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.

ALSO READ: सेंट्रल बैंक के सहायक प्रबंधक पर पैसा गबन करने का केस दर्ज

श्रीलंका महिला (प्लेइंग इलेवन): चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), सुगंधिका कुमारी, हासिनी परेरा, सचिनी निसानसाला, उदेशिका प्रबोधनी और अचिनी कुलसुरिया.

ALSO READ: Kolkata case: एक्शन में आई केंद्र सरकार, डॉक्टर से हिंसा मामले में 6 घंटे में दर्ज होगी रिपोर्ट 

आयरलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस (कप्तान), एमी हंटर (विकेटकीपर), ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लिआ पॉल, रेबेका स्टोकेल, अर्लीन केली, एलिस टेक्टर, जेन मैगुइरे, अलाना डाल्ज़ेल और फ्रेया सार्जेंट.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More