बुलेट ट्रेन तो अमीरो के लिए…आम जनता को चाहिए साफ और सुरक्षित रेलवे
मेट्रो मैन के नाम से फेमस ई श्रीधरन ने कहा, भारत को बुलेट ट्रेन की नहीं साफ और सुरक्षित रेलवे की जरूरत है। देश को साफ सुथरे और सुरक्षित रेलवे की आवश्यकता है ना कि बुलेट ट्रेन की। बुलेट ट्रेन सिर्फ बड़े लोगों के लिए ही है। आम यात्रियों को रेलवे से सुरक्षित, सुगम यात्रा के साथ साफ सुथरे रेलवे चाहता है।
भारत को आधुनिक, साफ, सुरक्षित और तेज रेलवे सिस्टम की जरूरत है
मेट्रो मैन के नाम से फेमस ई श्रीधरन ने कहा कि बुलेट ट्रेन आम आदमी के पहुंच से काफी दूर है और यह सिर्फ इलीट (उच्च वर्ग) लोगों के लिए ही है। उन्होंने कहा कि विकसित देशों की तुलना में भारतीय रेलवे सिस्टम अभी 20 साल पीछे है। उन्होंने कहा कि भारत को आधुनिक, साफ, सुरक्षित और तेज रेलवे सिस्टम की जरूरत है।
आधुनिक, साफ, सुरक्षित और तेज रेलवे सिस्टम चाहिए
एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में श्रीधरन ने कहा कि ‘बुलेट ट्रेन केवल अमीर लोगों की जरूरत को ही पूरा करेगी। यह बहुत ही महंगा है और सामान्य लोगों की पहुंच से काफी दूर है। भारत को आधुनिक, साफ, सुरक्षित और तेज रेलवे सिस्टम चाहिए।
Also Read : उत्तर प्रदेश में 25 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले
भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस के रिटायर ऑफिसर और कई मेट्रो प्रोजेक्ट्स के सलाहकार ने इस बात को भी नकार दिया कि बॉयो टॉयलेट, स्पीड और स्वच्छता की दिशा में भारतीय रेल ने प्रगति की है। उन्होंने कहा ‘बॉयो टॉयलेट को छोड़कर किसी भी तरह की तकनीकी प्रगति नहीं हुई है। वास्तव में बहुत से प्रतिष्ठित ट्रेनों की औसत गति में कमी आई है। समय की पाबंदी में तो सबसे खराब है, आधिकारिक तौर पर यह 70 फीसदी है पर वास्तविकता में यह 50 फीसदी से भी कम है।
विकसित देशों की तुलना में करीब 20 साल पीछे है
रेलवे की दुर्घटनाओं और मौतों पर उन्होंने कहा कि दुर्घटना के आंकड़ों में कोई सुधार नहीं हुआ है। बहुत सारे लोग ट्रैक पर मर रहे हैं, खासकर कस्बाई इलाकों में क्रॉसिंग पर। करीब 20,000 जानें सालाना ट्रैकों पर जाती हैं। मुझे लगता है भारतीय रेल व्यवस्था विकसित देशों की तुलना में करीब 20 साल पीछे है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)