सपा की सीट थी सपा ही जीती: मंत्री जयवीर सिंह
लोकसभा में 80 में से 80 सीटे जीतेंगे- जयबीर सिंह
उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री और वाराणसी के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह अपने 2 दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। जयवीर सिंह ने आज वाराणसी के मुर्दहा से ‘मेरी माटी मेरा देश’ अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसामान्य की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया।
Also Read: इंटर स्टेट शराब तस्करों का गिरोह हुआ डिकोड
सपा की सीट थी सपा ही जीती- जयवीर सिंह
घोसी उपचुनाव पर बीजेपी की हार पर बातचीत करते हुए जयवीर सिंह ने कहा कि घोसी की सीट पहले से ही समाजवादी पार्टी की थी जिसे बचाने में वे कामयाब हो गए। घोसी चुनाव में हुई हार की समीक्षा की जाएगी, घोसी का चुनाव केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर लड़ें थे लेकिन स्थानीय स्थितियों और परिस्थितियों पर यह चुनाव हुआ। बीजेपी अगर घोसी का चुनाव जीत जाती तो पूरा विपक्ष ईवीएम और चुनाव आयोग पर ठीकरा फोड़ता नजर आता लेकिन जीतने के बाद किसी के मुंह से कुछ भी नहीं निकला। प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी। 80 में से 80 सीटे बीजेपी निकालेगी क्योंकि जनता जानती है कि हमें विकास करने वाली सरकार को वोट करना है। पीएम मोदी ने सरकारी योजनाओं का लाभ हर गरीब के घर तक पहुंचाने का काम किया है। गरीब कल्याण, सेवा, सुशासन बीजेपी का स्लोगन है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास की गंगा बह रही है काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद वाराणसी के टूरिज्म इंडस्ट्री में चार चांद लग गया है देश विदेश से लाखों की संख्या में लोग वाराणसी आ रहे हैं जिससे सबको रोजगार मिल रहा है। लोकसभा चुनाव के लिए हम लोग जनता के बीच केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जाएंगे।
बीमारू राज्य से ग्रोथ इंजन बनाने का काम किया डबल इंजन की सरकार ने
उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से निकालकर हिंदुस्तान का ग्रोथ इंजन बनाने का काम किया डबल इंजन की सरकार ने आम गरीब के दरवाजे तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता 80 की 80 सीटों पर जिताने का काम करेंगी और पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करेगी। इस साल सावन महीने में काशी विश्वनाथ मंदिर ने चढ़ावे के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं वाराणसी टूरिज्म का हब बन चुका है। पूरा प्रदेश बम-बम बोल रहा है। पूरे देश और दुनिया से लोग आकर काशी में बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेख रहे हैं। पर्यटन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में असीम संभावनाएं हैं उन संभावनाओं का विकास तेजी से किया जा रहा है।
Also Read: एसबीआई ने बैंक पीओ के 2000 पदों पर निकाला आवेदन, जानें महत्वपूर्ण तारीखें….