IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्पिनर आर. आश्विन अपने पारिवारिक कारणों के चलते बीच मैच से हट गए हैं. बता दें कि शुक्रवार को ही आश्विन टेस्ट करियर में 500 विकेट लेने वाले 9वें बल्लेबाज बने हैं.बीसीसीआई ने इस घटनाक्रम पर एक अपडेट दिया है. बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा कि- अश्विन पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के कारण तत्काल प्रभाव से टेस्ट टीम से हट गए हैं.
किस कारण से बाहर हुए अश्विन?
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सोशल मीडिया पर इस बारे में एक और अपडेट देते हुए लिखा कि अश्विन की मां को मेडिकल इमरजेंसी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘अश्विन की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्हें अपनी मां के पास रहने के लिए राजकोट टेस्ट छोड़कर चेन्नई जाना पड़ा.
PM MODI ने की आश्विन की तारीफ-
आश्विन के टेस्ट करियर में 500 विकेट हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘रविचंद्रन अश्विन को 500 टेस्ट विकेट लेने की असाधारण उपलब्धि पर बधाई. उनकी यात्रा और उपलब्धियां उनके कौशल और दृढ़ता का प्रमाण हैं. वह आगे और उपलब्धियां हासिल करें, उन्हें मेरी शुभकामनाएं.’
आश्विन की माँ की तबीयत ख़राब-
राजकोट टेस्ट से आश्विन के बाहर होने की वजह सामने आ गयी है. बताया जा रहा है कि आश्विन की माँ की तबीयत ज्यादा ख़राब है और उन्हें इमरजेंसी में रखा गया है इसलिए वह राजकोट टेस्ट छोड़ कर वापस चेन्नई चले गए हैं. राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन अश्विन ने जैक क्राउली को अपना 500वां शिकार बनाया. इस तरह वो टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए है.
10 खिलाडियों के साथ खेलेगी टीम इंडिया?
राजकोट टेस्ट से बाहर हो जाने के बाद अब सवाल यह उठता है कि क्या भारतीय टीम अब सिर्फ 10 खिलाडियों के साथ ही खेलेगी. लेकिन यह जरूर है कि टीम आश्विन की जगह किसी दुसरे को मैदान में उतार सकती है लेकिन वह खिलाड़ी न तो गेंदबाजी कर सकेगा और न ही बल्लेबाजी.