8वीं स्लम दौड़ में तीन हजार से ज्यादा युवा खिलाड़ियों ने लिया भाग
केंद्रीय खेल मंत्री (Sports Minister)विजय गोयल ने शनिवार को आठवीं स्लम दौड़ मैराथन को हरी झंडी दिखाई। यह मैराथन कुतुब मिनार से होकर यहां के बालक एवं बालिका स्कूल पर जा कर समाप्त हुई। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी, भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री बाबुल सुप्रियो के अलावा बास्केटबाल खिलाड़ी दिव्या, प्रशांती, आकांक्षा और प्रतिमा जिन्हें सिंह सिस्टर्स के नाम से जाना जाता है वह भी मौजूद रहीं।
दिल्ली के स्लम में से 3000 हजार से ज्यादा युवा खिलाड़ियों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। गोयल ने इस मौके पर कहा कि यह सिर्फ एक रेस नहीं है बल्कि हम बेहतर कल के लिए दौड़ रहे हैं। एक ऐसा नया भारत जहां हर युवा अपने देश के निर्माण में योगदान देगा। स्लम युवा दौड़ खेल मंत्रालय और नेहरू युवा केंद्र संगठन की स्लम को गोद लेने की मुहिम का हिस्सा है।
Also read : जंगलों में लकड़ी बीनने वाली करिश्मा ने किया मैट्रिक टॉप
इस मुहिम के माध्यम से कुल 11 स्लम दौड़ का आयोजन किया जाएगा जिसमें से यह आठवां आयोजन था। नौवीं स्लम दौड़ में ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल, विदेश राज्य मंत्री किरन रिजूजू और लंदन ओलम्पिक-2012 में पदक जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त मौजूद रहेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)