Sport: अब भारतीय महिला टीम की अग्निपरीक्षा 9 को

दीप्ति का प्रयास बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत ( INDIA W) और ऑस्ट्रेलिया महिला (AUSTRALIA W) टीमों के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मुंबई (MUMBAI) के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला गया. जहाँ ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 130 रन बनाए. वहीँ, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में चार विकेट पर 133 रन बनाकर मैच को जीत लिया. उसकी जीत के साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है.तीसरा और निर्णायक मुकाबला नौ जनवरी को  डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा.

शेफाली-जेमिमा का नहीं चला बल्ला

इससे पहले बल्लेबाजी में भारत की शुरुआत खराब रही. शेफाली वर्मा (SHEFALI VERMA) के रूप में टीम को पहला झटका दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर लगा. उन्हें किम गर्थ ने एलबीडब्ल्यू कर दिया. शेफाली एक रन ही बना सकीं. उनके बाद क्रीज पर उतरीं जेमिमा रोड्रिग्ज (JEMIA ) ने नौ गेंद पर 13 रन बनाए. वह किम गर्थ की गेंद पर एलिसा हिली को कैच थमा बैठीं.

दीप्ति ने बनाए सब ज्यादा रन

टीम इंडिया के लिए दीप्ति शर्मा ( DIPTI SHARMA ) ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. जबकि और कोई टीम का साथी दीप्ति का साथ नहीं दे सका. ऑस्ट्रेलिया के लिए किम गर्थ, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम ने दो-दो विकेट लिए. वहीं, एलिस पैरी ने नाबाद 34 और कप्तान एलिसा हिली ने 26 रन बनाए. बेथ मूनी ने 20 और ताहलिया मैक्ग्रा ने 19 रन का योगदान दिया. फीबी लिचफील्ड 18 रन बनाकर नाबाद रहीं.

मंधाना और हरमनप्रीत भी फेल

स्मृति मंधाना के रूप में टीम को तीसरा झटका लगा. वह 26 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुईं. मंधाना को एनाबेल सदरलैंड ने एलिस पैरी के हाथों कैच कराया. उनके बाद हरमनप्रीत कौर भी पवेलियन लौट गईं. उन्होंने 12 गेंद पर छह रन बनाए.

काफी उपयोगी साबित हो रहा ”काशी दर्शन पास”

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह, तितास साधू, पूजा वस्त्राकर.

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली(कप्तान/विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एलिस पैरी, एश्ले गार्डनर, फीबी लिचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, मेगन शुट्ट.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More